शराब पीकर झगड़े में दोस्त को छत से गिराया, मौत; दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में वारदात
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में शराब पीकर कुछ युवकों ने आपस में झगड़ा किया। इसी बीच एक युवक ने दूसरे को छत से नीचे गिरा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पढ़ें यह रिपोर्ट...

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में शराब पीने के दौरान दो दोस्तों के बीच विवाद हो गया। एक दोस्त ने दूसरे को छत से गिरा दिया। गंभीर हालत में युवक को एम्स ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी कौशलेन्द्र को हिरासत में लिया हुआ है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजेश सुल्तानपुर गांव में रहता था और पेंट का काम करता था। वह मूलत: उत्तर प्रदेश के बांदा का रहने वाला था।
राजेश के दोस्त 27 वर्षीय आकाश ने बताया कि पिछले आठ माह से वह सुल्तानपुर में सुमित खारी के घर काम कर रहे हैं। उनके पास राजेश, कौशलेन्द्र और विक्रम काम करते हैं। 21 सितंबर को विक्रम के अंकल सुरजीत के बेटे का जन्मदिन था। पार्टी में विक्रम, प्रभुराम, राजेश और कौशलेन्द्र शामिल हुए। प्रभुराम को छोड़कर सभी ने शराब पी। इस दौरान कौशलेन्द्र और राजेश का झगड़ा हो गया। दोनों हाथापाई करते हुए तीसरे फ्लोर पर चले गए।
नीचे आते समय कौशलेन्द्र ने राजेश को सीढ़ियों से नीचे गिरा दिया। राजेश सीधा सड़क पर आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। अस्पताल में राजेश को मृत घोषित कर दिया गया। फतेहपुर बेरी थाना पुलिस ने कौशलेन्द्र को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यूपी के बांदा जिले के रहने वाला राजेश दिल्ली के सुल्तानपुर गांव में रहते था। वह पेंटिंग का काम करता था। राजेश के सहकर्मी आकाश ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि बीते 21 सितंबर को विक्रम के चाचा सुरजीत के बेटे का बर्थडे था जिसमें सभी लोग शामिल हुए थे। इस दौरान राजेश ने ज्यादा शराब पी ली थी। कौशलेंद्र और राजेश का शराब पीने के दौरान झगड़ा हो गया था।
पुलिस अधिकारियों को छानबीन में पता चला है कि कौशलेंद्र और राजेश हाथापाई करते हुए घर के तीसरे माले पर चले गए। आकाश ने दोनों को समाझाबुझा कर नीचे लाने की कोशिश की। सीढ़ियों से नीचे उतरने के दौरान दोनों में फिर हाथापाई हुई। इसी दौरान सीढ़ियों पर कौशलेंद्र उत्तेजित हो गया और राजेश को नीचे गिरा दिया। सीढ़ियों पर रेलिंग नहीं होने के कारण राजेश सीधा बाहर सड़क पर जार गिरा।
