रोड़ा बन रहा था देवर, भाभी ने प्रेमी से कराया कत्ल, दिल्ली पुलिस ने कैसे सुलझाई मिस्ट्री?
दिल्ली पुलिस ने लगभग दो महीने पहले हुई एक हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने देवर की हत्या कर डाली थी।
द्वारका जिले की एएटीएस व बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में महिला ने अपने प्रेमी नीरज सहरावत व तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने देवर की हत्या कर डाली थी। आरोपियों ने युवक को अगवा कर मोदी नगर स्थित गंगनहर के पास उनकी गोली मारकर हत्या को अंजाम दिया था। जांच में पता चला है कि इसकी वजह केवल इतनी थी कि वह देवर से उधार लिए रुपए वापस करने से बचना और अपने अवैध संबंधों को छिपाना चाहती थी। युवक की बहन की ओर से गुमशुदगी की शिकायत करने के बाद पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा किया।
कार, पिस्टल, कारतूस, दो मोबाइल फोन बरामद
पुलिस उपायु्क्त अंकित सिंह के अनुसार, आरोपियों की पहचान शिव एंक्लेव निवासी सीमा, गांव जोंडी, झज्जर, हरियाणा निवासी नीरज सहरावत, शिव एंक्लेव निवासी नीरज दहिया और गांव युसुफपुर, ईसापुर, गाजियाबाद निवासी अनुभव मलिक के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल कार, पिस्टल, कारतूस, दो मोबाइल फोन इत्यादि बरामद कर लिया है।
पांच मार्च से था रवि
पुलिस उपायुक्त के अनुसार, रवि की बहन ज्योति ने 24 मार्च को बाबा हरिदास नगर में रवि की गुमशुदगी की शिकायत दी। उन्होंने बताया कि उसका भाई पांच मार्च से गायब है। रवि अपने भाई दीपक और भाभी सीमा के साथ शिव एंक्लेव में रहते थे और खेती करते थे। मामले की जांच के लिए इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की देखेरख में टीम गठित की गई। पुलिस ने मृतक के मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाली। साथ ही तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज की मदद ली।
घर के आसपास मिली रही थी लोकेशन
जांच में पता चला कि रवि ने 5 मार्च की रात नीरज सहरावत नाम के सख्स को कॉल किया था। रवि की बहन के अनुसार, उसका भाई 5 मार्च की रात से लापता हो गया था। लेकिन पुलिस को तकनीकि जांच से पता चला कि 8 मार्च को उसका लोकेशन उसके घर के आसपास ही था।
फोन चालू था लेकिन बात नहीं कर रहा था रवि
उसके बाद उसके मोबाइल का लोकेशन जनकपुरी इलाके में दिखने लगा। ज्योति ने पुलिस को बताया कि जब होली पर अपने भाई के यहां पहुंची थी तो रवि नहीं मिला। उसने भाभी से पूछा तो उसने बताया कि बाहर गया था, लेकिन उसका फोन चल रहा है, वह बात नहीं कर रहा है। उसका व्हाट्सअप ऑनलाइन भी है। पुलिस जांच में पता चला कि वह ज्योति को गुमराह कर रही थी।
नीरज दहिया इस्तेमाल कर रहा था सीमा का फोन
आगे की जांच में पता चला कि पांच मार्च को सीमा का मोबाइल फोन नीरज दहिया इस्तेमाल कर रहा था और उसका लोकेशन गंग नहर, मोदीनगर के आसपास था। उसके बाद वह सुबह होने से पहले ही वापस आया, तीसरा आरोपी नीरज सहरावत भी नीरज दहिया के साथ उसे रूट पर देखा गया। उस रास्ते के टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज में सीमा की स्विफ्ट कार दिखी जिसे नीरज सहरावत चला रहा था। उसके बाद पुलिस ने सीमा, नीरज दहिया, नीरज सहरावत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सब साफ हो गया और पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
गोली लगा शव उत्तर प्रदेश पुलिस को मिला
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि रवि को गोली मारकर उसका शव गंग नहर के पास फेंक दिया गया था। इस दौरान नीरज दहिया और नीरज सेहरावत मृतक का मोबाइल लेकर वापस आ गए थे। दिल्ली पुलिस जब गंग नहर पहुंची तो पता चला कि 6 मार्च को गोली लगा एक अज्ञात शव उत्तर प्रदेश पुलिस को मिला था। उस मामले में वहां की पुलिस ने भी हत्या का मामला दर्ज किया था। जो फोटोग्राफ वहां की पुलिस के पास था उससे मृतक की पहचान रवि उर्फ सोनू के रूप में हो गई।
रुपए और अवैध संबंध बने हत्या की वजह
पूछताछ में सीमा ने बताया कि वह नीरज सहरावत से प्यार करती थी और उसके साथ रहना चाहती थी। उसका देवर इसका विरोध करता था। साथ ही रवि ने अपनी कोई संपत्ति 18 लाख में बेची थी। उसमें से कुछ पैसे आरोपी महिला ने भी ले लिए थे लेकिन बाद में रवि उसे वापस करने का दबाव बनाने लगा। इसी बात को लेकर उसने अपने प्रेमी नीरज सहरावत के साथ उसकी हत्या की योजना बनाई। नीरज सहरावत ने अपने दोस्त नीरज दहिया को सारी बात बताई। नीरज दहिया ने अनुभव की मदद से हथियार की व्यवस्था की। रवि को हरिद्वार ले जाने का बहाना कर गंगनहर के पास ले जाकर उसकी हत्या कर दी।
मृतक के मोबाइल से इंस्टा पर डाला पुराना वीडियो
जब रवि के बड़े भाई ने इनसे पूछताछ किया तो बताया कि रवि हरिद्वार चला गया। उसे जिंदा दिखाने के लिए इन लोगों ने रवि के इंस्टाग्राम पर उसी के मोबाइल से पुराना वीडियो अपलोड किया। जिससे कि पता चले कि वह जिंदा है, लेकिन बात नही कर रहा है। जो वीडियो इन्होंने अपलोड किया था, वह रवि के मोबाइल में पुराना वीडियो था।