ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCR60 किलोमीटर तक पीछा, दिल्ली पुलिस ने पार्श्वनाथ डेवलपर्स के एमडी-सीईओ को किया अरेस्ट

60 किलोमीटर तक पीछा, दिल्ली पुलिस ने पार्श्वनाथ डेवलपर्स के एमडी-सीईओ को किया अरेस्ट

दिल्ली पुलिस ने पार्श्वनाथ डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर और सीईओ को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने 60 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद उन्हें अरेस्ट किया।

60 किलोमीटर तक पीछा, दिल्ली पुलिस ने पार्श्वनाथ डेवलपर्स के एमडी-सीईओ को किया अरेस्ट
Krishna Singhरजनीश कुमार पाण्डेय,नई दिल्लीSun, 04 Aug 2024 08:38 PM
ऐप पर पढ़ें

शाहदरा जिला एसटीएफ ने शनिवार को पार्श्वनाथ डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ संजीव कुमार जैन को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ये कार्रवाई राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) के संयुक्त रजिस्ट्रार द्वारा जैन के खिलाफ जारी किए गए गैरजमानती वारंट के बाद की है। जैन की गिरफ्तारी के बाद रविवार को उन्हें आयोग के समक्ष पेश कर दिया गया है। 

पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि एसटीएफ टीम ने संजीव कुमार जैन को करीब 60 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद शनिवार को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि उक्त आयोग के संयुक्त रजिस्ट्रार द्वारा एक मामले में 18 जुलाई को संजीव जैन के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था लेकिन जैन आयोग के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुए। 

इसके अलावा शाहदरा थाने में जैन के खिलाफ कुल चार गैर जमानती और एक जमानती वारंट लंबित थे जिस पर पुलिस लगातार काम कर रही थी। गैर जमानती वारंट के अनुपालन में पुलिस ने जैन को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की तैयारी शुरू की। इसी बीच शाहदरा एसटीएफ टीम को जैन के फरार होने की कोशिश करने की सूचना मिली। 

पुलिस ने तत्काल सूचना के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए संजीव कुमार जैन को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद 18 जुलाई को जारी गैर जमानती वारंट के अलावा अन्य सभी वारंट के अनुपालन में भी इनको गिरफ्तार किया गया। अंत में रविवार को जैन को आयोग के समक्ष पेश कर दिया गया। जैन हरियाणा के गुरुग्राम स्थित डीएफएल फेज-दो जे-12/2 में रहने वाले हैं।