Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi court sentences 70 year old man to one year in jail for acid attack on dog

कुत्ते पर फेंका था तेजाब, दिल्ली की अदालत ने 70 साल के शख्स को सुनाई एक साल जेल की सजा

दिल्ली की एक अदालत ने कुत्ते पर तेजाब फेंकने के अपराध में एक 70 साल के शख्स को एक साल जेल की सजा सुनाई है। तेजाब के हमले के कारण कुत्ते की एक आंख खराब हो गई थी। पढ़ें यह रिपोर्ट...

कुत्ते पर फेंका था तेजाब, दिल्ली की अदालत ने 70 साल के शख्स को सुनाई एक साल जेल की सजा
Krishna Bihari Singh भाषा, नई दिल्लीTue, 30 July 2024 07:28 PM
share Share

दिल्ली की एक अदालत ने कुत्ते पर तेजाब फेंकने के अपराध में एक 70 साल के शख्स को एक साल के कारावास की सजा सुनाई है। इसके कारण कुत्ते की एक आंख खराब हो गई थी। अदालत ने कहा कि एक मूक प्राणी के लिए जीवन उतना ही प्रिय है जितना किसी मनुष्य के लिए। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋचा शर्मा ने कहा कि यह 'गंभीर और संगीन' अपराध रोंगटे खड़े कर देने वाला है। इसने अदालत की अंतरात्मा को झकझोर दिया है और किसी भी तरह की नरमी बरतने से समाज में प्रतिकूल संदेश जाएगा।

शर्मा महेंद्र सिंह के खिलाफ मामले की सुनवाई कर रही थीं। अभियोजन पक्ष के अनुसार, 7 फरवरी 2020 को दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में जब शिकायतकर्ता के कुत्ते ने सिंह पर भौंकना शुरू किया तो उसने अपने घर के अंदर से एक ज्वलनशील तरल पदार्थ लाकर कुत्ते के उपर फेंक दिया। शिकायतकर्ता की ओर से अधिवक्ता रिदम शील श्रीवास्तव पेश हुए।

अदालत ने कहा- एक मूक प्राणी के लिए जीवन उतना ही प्रिय है जितना कि किसी भी इंसान के लिए। एक इंसान से यह उम्मीद की जाती है कि वह यह याद रखे कि जानवरों के प्रति उसका व्यवहार मानवता को दर्शाता है। जानवरों के प्रति दयालु होना हमारी जिम्मेदारी है।

न्यायालय ने 27 जुलाई को अपने फैसले में कहा- दोषी ने ऐसा अपराध किया है जो न केवल इस न्यायालय की अंतरात्मा को झकझोरता है बल्कि रोंगटे खड़े कर देने वाला भी है। कुत्ते पर कोई ज्वलनशील पदार्थ फेंकना गंभीर और संगीन कृत्य है जिसके कारण उसकी एक आंख चली गई तथा ऐसे व्यक्ति को कम सजा देकर छोड़ देना और दोषी के प्रति कोई नरमी बरतना समाज में एक प्रतिकूल संदेश देगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें