अपोलो अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत से हंगामा, जमकर चले लाठी-डंडे
दिल्ली के सरिता विहार स्थित अपोलो अस्पताल में मंगलवार को एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना को लेकर मृतका के परिजनों और...

दिल्ली के सरिता विहार स्थित अपोलो अस्पताल में मंगलवार को एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना को लेकर मृतका के परिजनों और डॉक्टरों ने एक-दूसरे पर हमले के आरोप लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार, एक 62 वर्षीय महिला के परिजन उसे इलाज के लिए सोमवार रात 3 बजे अपोलो अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे थे। अस्पताल ने मरीज को भर्ती नहीं किया और उन्हें इंतजार में बैठा कर रखा। महिला को आईसीयू बेड की जरूरत थी। कथित तौर पर इलाज के अभाव में सुबह मरीज की मौत होने के बाद वहां हंगामा शुरू हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। यह घटना सुबह 9 बजे की बताई जा रही है।
#Delhi के सरिता विहार स्थित अपोलो अस्पताल में मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब यहां कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल पर हमला कर दिया। #ViralVideo #Coronavirus pic.twitter.com/yM5j1jiutG
— Hindustan (@Live_Hindustan) April 27, 2021
इस घटना के संबंध में अस्पताल का कहना है कि कोई आईसीयू बेड खाली नहीं था, लेकिन हम इमरजेंसी में ले गए थे, जहां महिला की मौत हो गई। उसके बाद मरीज के घरवालों ने अस्पताल के स्टाफ से मारपीट कर दी। घटना के बाद अस्पताल के स्टाफ में दहशत का माहौल है। इसे देखते हुए अस्पताल की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। वहीं, दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस संबंध में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।
हालांकि, मृत महिला के परिजनों ने मारपीट या हमला करने के आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि अस्पताल के स्टाफ ने पहले खुद ही उन पर हमला किया था। वह खाली हाथ आए थे, उनके पास कोई हथियार नहीं थे।
मृतका के एक परिजन वरुण बिधूड़ी ने डॉक्टरों पर सर्जिकल ब्लेड से हमले करने का भी आरोप लगाया है। उनकी ओर उपलब्ध कराए गए एक वीडियो में अस्पताल के गार्ड रूम के अंदर रखे लाठी-डंडे दिखाए गए हैं। उनका आरोप है कि इन लाठी-डंडों से भी उनके रिश्तेदारों पर हमला किया गया था।
#Delhi : अपोलो अस्पताल में हंगामे के मामले में मृतका के परिजनों ने डॉक्टरों पर सर्जिकल ब्लेड से हमला करने का आरोप लगाया। उनकी ओर उपलब्ध कराए गए एक वीडियो में अस्पताल के गार्ड रूम में रखे लाठी-डंडे भी दिखाए गए हैं। pic.twitter.com/H2u1AAQk71
— Hindustan (@Live_Hindustan) April 27, 2021
डीसीपी साउथ-ईस्ट राजेंद्र प्रसाद मीणा ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। हमें अस्पताल में तोड़फोड़ की कोई शिकायत नहीं मिली है। हमने अपोलो अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों के साथ बैठक की है।
Delhi | The overall situation is under control. We have not received any complaints of vandalisation at the hospital. We have held a meeting with the Apollo hospital management and doctors: DCP South-East, Rajendra Prasad Meena pic.twitter.com/UpZ3VUPVnT
— ANI (@ANI) April 27, 2021
