ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली : 136 प्रतिशत तक बढ़े होम आइसोलेशन में कोरोना मरीज

दिल्ली : 136 प्रतिशत तक बढ़े होम आइसोलेशन में कोरोना मरीज

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा होने के बाद होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सितंबर में एक से 21 तारीख के बीच होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की संख्या में 136...

दिल्ली : 136 प्रतिशत तक बढ़े होम आइसोलेशन में कोरोना मरीज
कार्यालय संवाददाता, नई दिल्लीWed, 23 Sep 2020 08:00 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा होने के बाद होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सितंबर में एक से 21 तारीख के बीच होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की संख्या में 136 फीसदी से अधिक की वृद्धि देखी गई है। कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में 94 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

एक सितंबर को 8119 मरीज होम आइसोलेशन में थे, जबकि 21 सितंबर को यह संख्या बढ़कर 19213 तक पहुंच गई। यानि 136 फीसदी से ज्यादा मरीजों की संख्या बढ़ी है। इनका होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।

2804 मरीज अस्पताल में ज्यादा हुए भर्ती
कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से होम आइसोलेशन के साथ ही अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है। एक सितंबर को कोरोना इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 4186 थी। 21 सितंबर तक यह संख्या बढ़कर 6990 हो गई यानि अस्पताल में 2804 मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ी है। बेड बढ़ने की दर 10 फीसदी से ज्यादा रही। एक सितंबर को विभिन्न अस्पतालों में कुल बेड की संख्या 14148 थी, जो 21 सितंबर तक यह 15681 हो गई।

94 फीसदी सक्रिय मरीज बढ़े
कोरोना की जांच बढ़ने से सक्रिय मरीज भी बड़ी संख्या में बढ़े है। एक सितंबर को दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज 15870 थे वहीं 21 सितंबर को संख्या बढ़कर 30941 हो गई है यानि 94 फीसदी से ज्यादा सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें