ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRराहत : दिल्ली में चार फीसदी से भी कम हुई कोरोना संक्रमण की दर

राहत : दिल्ली में चार फीसदी से भी कम हुई कोरोना संक्रमण की दर

दिल्ली में कोरोना से संक्रमण की दर तेजी से सुधर रही है। लंबे समय के बाद रविवार को दिल्ली में 4 फीसदी से भी कम कोरोना संक्रमित पाए गए। शनिवार को दिल्ली में 73,536 टेस्ट किए गए थे जिसमें 3.68 फीसदी...

राहत : दिल्ली में चार फीसदी से भी कम हुई कोरोना संक्रमण की दर
वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्लीMon, 07 Dec 2020 06:28 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में कोरोना से संक्रमण की दर तेजी से सुधर रही है। लंबे समय के बाद रविवार को दिल्ली में 4 फीसदी से भी कम कोरोना संक्रमित पाए गए। शनिवार को दिल्ली में 73,536 टेस्ट किए गए थे जिसमें 3.68 फीसदी मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को आए 2706 नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5,92,250 हो गए हैं। इनमें से रविवार को 4622 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि 69 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अभी तक 557914 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं, जबकि 9643 मरीजों की छुट्टी हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.63 फीसदी है।

विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 24,693 हैं। इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 6145 मरीज भर्ती है। वहीं कोविड केयर सेंटर में 429 और कोविड मेडिकल सेंटर में 137 मरीज हैं। होम आइसोलेशन में 15,276 मरीज हैं। वहीं वंदेभारत मिशन के तहत आए मरीज 574 बेड पर हैं।

विभाग के अनुसार दिल्ली में शनिवार को आरटीपीसीआर से 32,023 और रैपिड एंटीजन के माध्यम से 41,513 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 67,40,712 टेस्ट हो चुके हैं। विभाग के अनुसार दिल्ली में रोजाना सामने आ रहे नए मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 6173 हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें