ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRचिंताजनक : अगस्त से ज्यादा सितंबर में हुई कोरोना महामारी से मौत

चिंताजनक : अगस्त से ज्यादा सितंबर में हुई कोरोना महामारी से मौत

राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अगस्त महीने की तुलना में सितंबर महीने में ज्यादा मौत हो रही है। सितंबर के खत्म होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं। इसके बावजूद इस महीने में 607 मौत हो...

चिंताजनक : अगस्त से ज्यादा सितंबर में हुई कोरोना महामारी से मौत
कार्यालय संवाददाता, नई दिल्लीThu, 24 Sep 2020 07:54 AM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अगस्त महीने की तुलना में सितंबर महीने में ज्यादा मौत हो रही है। सितंबर के खत्म होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं। इसके बावजूद इस महीने में 607 मौत हो चुकी है।

पूरे सितंबर महीने में अभी तक सिर्फ 4 सितंबर को 13 मौत हुई। जो इस महीने में सबसे कम रहीं। बाकी दिनों में मौत का आंकड़ा 13 से ज्यादा का रहा है। दो बार तो मौत का आंकड़ा 38 की संख्या तक पहुंच चुका है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोजाना जारी होने वाले बुलेटिन के अनुसार जुलाई महीने की 31 तारीख तक कुल मौत की संख्या 3963 थी। वहीं, 31 अगस्त तक कोरोना से कुल मौत के 4444 मामले सामने आ चुके थे। यानि अगस्त महीने में करीब 481 मौत हुई। वहीं, सितंबर महीने की 22 तारीख तक कुल मौत का आंकड़ा 5051 था। इस महीने में एक से लेकर 22 सितंबर तक के बीच 607 मौत हुई है जो अगस्त महीने की तुलना में 126 ज्यादा है।

कुल मृत्युदर में गिरावट
सितंबर महीने में पिछले कुछ दिनों से कुल मुत्यु दर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। 8 सितंबर को कुल मृत्युदर 2.34 फीसदी थी। वहीं, 22 सितंबर को मृत्यु दर दो फीसदी रही। करीब 15 दिनों से लगातार कुल मृत्युदर में कमी दर्ज की जा रही है। बता दें कि दिल्ली में 22 सितंबर तक कोरोना के कुल 2,53,075 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 216401 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। जबकि 5051 मरीजों की मौत हो चुकी है। सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 31623 है।

कब कितनी मौत

  • 30 जून तक कुल मौत 2742
  • 31 जुलाई तक कुल मौत 3963 (1221 मौत हुई जुलाई में)
  • 31 अगस्त तक कुल मौत 4444 (481 मौत हुई अगस्त में)
  • 22 सितंबर तक कुल मौत 5051 (607 मौत हुई सितंबर में)
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें