Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi cm arvind kejirwal reacts on kejriwal hatao delhi bachao poster by bjp aap protest at jantar mantar

'केजरीवाल हटाओ, दिल्ली बचाओ' पोस्टर पर आई AK की प्रतिक्रिया, जानें BJP को लेकर क्या बोले

अब दिल्ली के सीएम ने बीजेपी की तरफ से जारी किये गये इन पोस्टरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है। जनतंत्र है। जनतंत्र के अंदर लगता है ऐसा सबको अधिकार है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 March 2023 12:19 PM
share Share
Follow Us on
'केजरीवाल हटाओ, दिल्ली बचाओ' पोस्टर पर आई AK की प्रतिक्रिया, जानें BJP को लेकर क्या बोले

दिल्ली में 'मोदी हटाओ देश बचाओ' पोस्टर हटाए जाने के खिलाफ आम आदमी पार्टी प्रदर्शन कर रही है। जंतर-मंतर पर पार्टी का प्रदर्शन चल रहा है। इस बीच बीजेपी ने पोस्टर का जवाब पोस्टर से देते हुए 'अरविंद केजरीवाल हटाओ, दिल्ली बचाओ' लिखे पोस्टर जारी किये हैं। अब दिल्ली के सीएम ने बीजेपी की तरफ से जारी किये गये इन पोस्टरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है। जनतंत्र है। जनतंत्र के अंदर लगता है ऐसा सबको अधिकार है।

केजरीवाल ने कहा, 'मैं देख रहा था सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल हटाओ, दिल्ली बचाओ ऐसा लिखा है उन्होनों। तो वो लगाएं पोस्टर, मुझे कोई आपत्ति नहीं है। मुझे तो यह समझ नहीं आया कि एक प्रिंटर को पकड़ लिया। 6 गरीब जो पोस्टर चिपकाने वाले थे उनको अरेस्ट कर लिया गया, ये क्या है? ये अच्छी बात नहीं है। यह दिखाता है कि पता नहीं प्रधानमंत्री जी इतने डरे हुए क्यों हैं? छोटे-मोटे 4 लोग अगर 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' का पोस्टर चिपका देते हैं तो क्या फर्क पड़ जाता है, लगा लेने दें। मोदी जी अगर पोस्टर चिपकाने वालों के साथ भिड़ रहे हैं तो, इतने महान देश का इतना शक्तिशाली आदमी चार पोस्टर चिपकाने वालों के साथ भिड़ेगा तो यह शोभा नहीं देता है।'

आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच छिड़ी इस पोस्टर वॉर को लेकर बुधवार को बताया गया था कि जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के सीएम और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने कई 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' लिखे कई पोस्टर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से हटाए हैं। आरोप लग रहा है कि पोस्टर चिपकाने वाले ने इन पोस्टरों में अपना नाम नहीं लिखा है जो नियमों के खिलाफ है। 

बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जो पोस्टर जारी किये हैं उसमें पार्टी के नेता मनजिन्दर सिंह का नाम अंत में लिखा हुआ है। मनजिंनदर सिंह ने इस पोस्टर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए यह भी लिखा है, सच बोलना में डर कैसा। इसलिए अपने नाम के साथ पोस्टर में पोस्टर लगवा कर डंके की चोट पर कह रहा हूं कि दलाली खाने वाले केजरीवाल कट्टर बेईमान, मक्कार और झूठा है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें