कोचिंग सेंटर ने ड्रेनेज सिस्टम को ब्लॉक किया, सुरक्षा गार्ड नहीं थे; बेसमेंट हादसे पर आ गई CS की रिपोर्ट
कोचिंग संस्थान का पार्किंग स्थल सीधे सड़क से मिलता है और भारी बारिश की स्थिति में सड़क पर आने वाला पानी नाले में जाने की बजाए सीधा पार्किंग में जा सकता है। पार्किंग इलाके में सुरक्षा स्टाफ की कमी है।
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुई घटना को लेकर मुख्य सचिव ने अपनी रिपोर्ट दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को सौंप दी है। सोमवार को दिल्ली की मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया था कि इस हादसे की डेडलाइन खत्म होने के बावजूद मुख्य सचिव ने हादसे की रिपोर्ट नहीं सौंपी है। मंगलवार को मुख्य सचिव ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है। मजिस्ट्रेट से जांच करवाने के बाद यह रिपोर्ट सौंपी गई है।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कोचिंग संस्थान से परी तरह से ड्रेनेज सिस्टम को ब्लॉक कर दिया था और इसी तरह की घटनाओं से बचाने के लिए वहां सुरक्षा के कोई उपाय भी नहीं थे। कोचिंग संस्थान का पार्किंग स्थल सीधे सड़क से मिलता है और भारी बारिश की स्थिति में सड़क पर आने वाला पानी नाले में जाने की बजाए सीधा पार्किंग में जा सकता है।
पार्किंग इलाके में सुरक्षा स्टाफ की कमी थी। इसी वजह से पानी पार्किंग एरिया को पार करते हुए बेसमेंट में गया और तीन छात्रों की बहुमूल्य जानें चली गईं। हालांकि, उस इलाके के ड्रेनेज सिस्टम को मेनटेन रखने के लिए जिम्मेदार असिस्टेंड इंजीनियर को तुरंत सस्पेंड किया गया है। जूनियर इंजीनियर को टर्मिनेट किया गया है जबकि एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
मुख्य सचिव ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ड्रेनेज सिस्टम के ज्यादातर क्षेत्र को ग्रेनाइट/मार्बल/कोटा स्टोन के जरिए कवर कर लिया गया था। ड्रेनेज सिस्टम के मैनहोल को भी कवर कर लिया गया था। उस क्षेत्र में अत्यधिक बारिश के दौरान नाले का पानी कोचिंग संस्थान के पार्किंग स्थल से होते हुए बेसमेंट तक पहुंचा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।