सफेद कार, काला जादू, कॉलगर्ल का आधार... दिल्ली में स्विट्जरलैंड की महिला के कातिल तक कैसे पहुंची पुलिस
गुरप्रीत ने 16 अक्टूबर को महिला को काला जादू दिखाने का झांसा दिया और कार में ही उसके हाथ-पैर लोहे की जंजीर से बांध दिए थे, जिसके बाद उसका गला दबाकर मार डाला। इसके बाद शव गाड़ी की डिग्गी में छिपा दिया।
ऑनलाइन डेटिंग के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के तिलक नगर में एक विदेशी महिला की खौफनाक ढंग से की गई हत्या के खुलासे से सनसनी फैल गई। विदेशी महिला के भारतीय प्रेमी ने ही उसे स्विट्जरलैंड से दिल्ली बुलाकर मौत के घाट उतार डाला था। मर्डर की यह पूरी नाटकीय कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट जैसी ही है, जिसमें जादू से लेकर साजिश तक सबकुछ है। पुलिस ने आरोपी गुरप्रीत गिरफ्तार कर लिया है।
सनकी आशिक ने डेटिंग ऐप पर स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख की रहने वाली मृतक महिला लीना बर्गर से प्यार का इजहार किया। इसके बाद स्विट्जरलैंड में मुलाकात की और फिर भारत बुलाकर दर्दनाक मौत दे डाली। हत्या की वजह सिर्फ इतनी थी कि आरोपी ने महिला को विदेश में किसी दूसरे युवक के साथ घूमते देख लिया था। फिलहाल आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है।
डीसीपी विचित्र वीर के मुताबिक, शुक्रवार सुबह तिलक नगर स्थित नगर निगम के स्कूल की दीवार के पास महिला का शव पड़ा मिला था। उसके हाथ-पैर बंधे थे और शरीर पर चोट के निशान थे। तिलक नगर थाना पुलिस को हुलिया से महिला विदेशी लगी तो उसकी पहचान के लिए एफआरआरओ के अधिकारियों से संपर्क किया गया। इसके बाद उसकी पहचान ज्यूरिख निवासी लीना बर्गर के रूप में हुई। मामले की जानकारी स्विट्जरलैंड दूतावास को दी गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी गुरप्रीत को जनकपुरी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि उसने महिला को भारत घूमने के बहाने दिल्ली बुलाया था।
ये भी पढ़ें : स्विट्जरलैंड में दोस्ती, दिल्ली में कत्ल; सनकी आशिक ने गर्लफ्रेंड को दी खौफनाक मौत; ऐसे खुला राज
125 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से सुराग मिला : पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में ही पुलिस को फुटेज में सफेद रंग की एक संदिग्ध गाड़ी दिखाई दी, जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने घटनास्थल से आरोपी के घर के बीच लगे 125 कैमरों की फुटेज जांची और संदिग्ध गाड़ी के रूट का पीछा किया। रूट पर लगे कैमरों की मदद से पुलिस जनकपुरी तक जा पहुंची। पुलिस की दूसरी टीम ने गाड़ी के नंबर की मदद से उसके मालिक तक जा पहुंची, जो एक कार डीलर था। कार डीलर से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि गाड़ी अभी कुछ दिन पहले ही कैश देकर खरीदी गई है। गाड़ी के लिए जो दस्तावेज दिए गए हैं, कार डीलर ने वह पुलिस को दे दिए और आरोपी की पहचान बताई। पुलिस बताए गए पते पर पहुंची तो वहां वह गाड़ी मिल गई। इसके बाद आरोपी को जनकपुरी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
खुद भी कई बार स्विट्जरलैंड गया : आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि लीना से उसकी मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी। दोनों के बीच बातें होने लगीं और यह दोस्ती प्यार में बदल गई, जिसके बाद वह लीना से मिलने कई बार स्विट्जरलैंड पहुंचा।
युवक के साथ देख लिया था : आखिरी बार जब वह लीना से मिलने स्विट्जरलैंड गया था तो उसने उसके साथ एक युवक को देखा था। लीना ने आरोपी को उससे दोस्त कहकर मिलाया था। पिछले कुछ महीने से लीना ने आरोपी को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया था, जिससे गुरप्रीत को शक होने लगा था कि लीना का उस शख्स से संबंध हो गया है। इसके बाद उसने लीना की हत्या की साजिश रची और घुमाने के बहाने उसे भारत बुलाया। वह 11 अक्टूबर को भारत पहुंची तो आरोपी ने उसके रुकने से लेकर घुमाने का तक इंतजाम कर रखा था।
काला जादू दिखाने के बहाने हाथ पैर बांधे : 16 अक्टूबर को गुरप्रीत ने महिला को काला जादू दिखाने का झांसा दिया और कार में ही उसके हाथ-पैर लोहे की जंजीर से बांध दिए, जिसके बाद उसका गला दबाकर मार डाला। इसके बाद शव गाड़ी की डिग्गी में छिपा दिया। तीन दिन तक शव गाड़ी में ही रहा तो बदबू आने के बाद आरोपी ने उसे ठिकाने लगाने गया और तिलक नगर में शव फेंककर फरार हो गया।
घर से हथियार और पौने दो करोड़ कैश बरामद
पुलिस ने जब आरोपी के घर से तलाशी ली तो हैरान रह गई। आरोपी के घर से पुलिस को 50 कारतूस, 4 पिस्तौल, 12 से ज्यादा सिम कार्ड और 5 फोन बरामद हुए। वहीं, 1.75 करोड़ रुपये भी मिले हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसके पास ये हथियार और कैश कहां से आया। पुलिस ने संबंधित विभागों को इसकी जानकारी दे दी है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी गुरप्रीत काम नहीं करता है। उसके पास जनकपुरी और उसके आसपास करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी है, जिसका किराया आता है। गुरप्रीत के परिवार में माता-पिता और 18 वर्षीय बहन है।
फर्जी आईडी का इस्तेमाल
पुलिस की जांच में समाने आया है कि आरोपी ने जिस गाड़ी में वारदात को अंजाम दिया है वह उसने फर्जी आईडी पर खरीदी हुई है। जांच में पता चला कि आरोपी ने कॉल गर्ल को बुलाया था, जहां होटल में कमरा बुक करने के लिए आरोपी ने कॉल गर्ल की आईडी का इस्तेमाल किया था। महिला के जाने के बाद आरोपी ने होटल स्टाफ से मिलीभगत कर उसकी आईडी की फोटोकॉपी हासिल कर ली और आईडी कार्ड की मदद से गाड़ी खरीद ली।
कई घंटे गाड़ी में शव लेकर घूमता रहा
मामले की जांच कर रही पुलिस के अनुसार, आरोपी शव को ठिकाने लगाने के लिए कार लेकर निकल पड़ा, लेकिन उसे सुनसान जगह नहीं मिली। कई घंटे तक वह शव लेकर इधर-उधर घूमता रहा। बाद में तिलक नगर फेंककर फरार हो गया।