ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRAAP का बड़ा ऐलान, एमसीडी कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में होगी बढ़ोतरी

AAP का बड़ा ऐलान, एमसीडी कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में होगी बढ़ोतरी

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने एमसीडी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि दिल्ली सरकार ने एमसीडी कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन बढ़ाने का फैसला किया है।

AAP का बड़ा ऐलान, एमसीडी कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में होगी बढ़ोतरी
Krishna Singhपीटीआई,नई दिल्लीMon, 20 Nov 2023 04:35 PM
ऐप पर पढ़ें

आम आदमी पार्टी (आप) नीत दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन बढ़ाने का फैसला किया है। एमसीडी के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस कदम से दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अकुशल श्रमिकों के लिए मासिक न्यूनतम वेतन 16,792 रुपये से बढ़कर 17,234 रुपये हो जाएगा। वहीं अर्ध-कुशल श्रमिकों के लिए वेतन 18,499 रुपये से बढ़कर 18,993 रुपये जबकि कुशल श्रमिकों का वेतन 20,375 रुपये से बढ़कर 20,903 रुपये हो जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि 1 अप्रैल से सभी एमसीडी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। मालूम हो कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने 1 अप्रैल से सभी MCD कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की घोषणा की थी। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एमसीडी कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव एमसीडी सदन की अगली बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। 

एमसीडी अधिकारी ने कहा कि एमसीडी (Municipal Corporation of Delhi, MCD) कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता सदन से मंजूरी मिलने के बाद जारी किया जाएगा। एमसीडी सदन की बैठक के एजेंडे के अनुसार, सभी अनुसूचित रोजगार में लिपिक और पर्यवेक्षी कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन में भी बढ़ोतरी की जाएगी। 

प्रस्ताव के मुताबिक, गैर-मैट्रिक पास कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन बढ़कर 18,993 रुपये, मैट्रिक पास लेकिन स्नातक नहीं होने पर 20,902 रुपये और स्नातक और इससे ऊपर के कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन 22,744 रुपये हो जाएगा। यही नहीं इन कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता क्रमश: 494 रुपये, 546 रुपये और 598 रुपये प्रति माह होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें