अब महिलाओं की शिकायत पर तुरंत होगा ऐक्शन, दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेगी ऑल वीमेन PCR वैन; पढ़ें पूरी डिटेल्स
महिला पीसीआर में भी तीन लोगों की एक टीम होती है। इसमें एक ड्राइवर, गनर और पीसीआर ऑपरेटर शामिल होती हैं। ऑस्कर 4 में सरिता ड्राइवर, कांस्टेबल मनीषा और गनर और हेड कांस्टेबल सविता हैं।

देशभर में लगातर को महिलाओं को सुरक्षित रखने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। बावजूद इसके जब महिलाओं को परेशानी होती है तो वे पुलिस या पीसीआर वैन में मौजूद पुलिस से उसे बताने में हिचकिचाती हैं। लेकिन अब ऐसा देश की राजधानी दिल्ली में होगा। दरअसल, अब दिल्ली की सड़कों पर ऑल वीमेन पीसीआर वैन या ऐसी पीसीआर वैन होगी जिसमें केवल महिलाएं होंगी। इसके तहत 15 महिला पुलिस कंट्रोल रूम वैन की तैनाती दिल्ली में कॉलेजों, बाजारों और मॉल सहित महिलाओं की सुरक्षा के लिए हैं। ये वो क्षेत्र हैं जहां महिलाएं या लड़कियां ज्यादा होती हैं और उन्हें कोई परेशानी हो सकती है।
बाकी पीसीआर वैन की तरह ही इसमें भी तीन लोगों की एक टीम होती है। इसमें एक ड्राइवर, गनर और पीसीआर ऑपरेटर शामिल होती हैं। ऑस्कर 4 में सरिता ड्राइवर, कांस्टेबल मनीषा और गनर और हेड कांस्टेबल सविता हैं। तीनों महिलाएं सुबह 9 बजे अपनी नौ घंटे की शिफ्ट शुरू करती हैं और दिन खत्म संवेदनशील इलाकों और महिलाओं के खिलाफ अपराध की आशंका वाले इलाकों में गश्त करती हैं। मालूम हो कि जरूरी डेटा से भरे टैबलेट से लैस, ये महिला पुलिसकर्मी पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ अपनी शिफ्ट को भी पूरा करती हैं।
ये वैन गलियों और सुनसान इलाकों से होकर निकलती हैं। महिलाएं,अपनी प्रशिक्षित प्रवृत्ति को उच्च सतर्कता पर रखते हुए, परिवेश को ध्यान से स्कैन करती हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक महिला कॉप्स को कंट्रोल रूम ने गाड़ी के टक्कर की खबर दी थी। सावित्री की वैन घटनास्थल पर पहुंचती है और घटनाओं का क्रम निर्धारित करती है। घटना में शामिल लोगों के नाम जुटाया और रिपोर्ट तैयार किया। इस मामले में हेड कांस्टेबल ने बताया कि 'स्थिति की गंभीरता के आधार पर, स्थानीय पुलिस को आगे की जांच के लिए बुलाया जाता है।
इस वैन का काम सबसे महत्वपूर्ण हिस्से में घरेलू विवादों, विशेषकर घरेलू हिंसा के मामलों में कंसल्ट और मध्यस्थता शामिल है। लगभग बीते छह महीनों में इन पीसीआर वैनों को शहर में महिला-केंद्रित चिंताओं और आपात स्थितियों को संबोधित करते हुए 1,600 से अधिक कॉल मिली हैं। इसके अलावा कंट्रोल रूम में मोबाइल डेटा टर्मिनल की पूरे दिन निगरानी की जाती है। महिला केंद्रित समस्याओं से संबंधित कॉलों को उस स्थान के निकटतम 15 वैन को भेज दिया जाता है जहां से रिपोर्ट आई थी। 38 अनिवार्य वस्तुओं के अलावा, जैसे कि गनर के लिए एक रेगुलेशन एसएएफ कार्बाइन राइफल, वैन को महिलाओं की जरूरतों के अनुरूप आपूर्ति से भी सुसज्जित किया गया है, जैसे कि सैनिटरी नैपकिन, विभिन्न प्रकार की स्थितियों के लिए तत्परता सुनिश्चित करना।
