ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली की हवा एक साल में दूसरी बार सबसे साफ, तेज हवा के साथ आई बारिश का असर   

दिल्ली की हवा एक साल में दूसरी बार सबसे साफ, तेज हवा के साथ आई बारिश का असर   

दिल्ली की हवा एक साल में दूसरी बार सबसे साफ हो गई है। तेज हवा के साथ आई बारिश ने प्रदूषण के स्तर को निचले स्तर पर ला दिया है।मंगलवार को हवा में प्रदूषक कण पीएम-10 का स्तर सुबह 10 बजे 33.9 था। इससे...

दिल्ली की हवा एक साल में दूसरी बार सबसे साफ, तेज हवा के साथ आई बारिश का असर   
नई दिल्ली, संजय कुशवाहाWed, 26 Sep 2018 05:57 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली की हवा एक साल में दूसरी बार सबसे साफ हो गई है। तेज हवा के साथ आई बारिश ने प्रदूषण के स्तर को निचले स्तर पर ला दिया है।मंगलवार को हवा में प्रदूषक कण पीएम-10 का स्तर सुबह 10 बजे 33.9 था। इससे पहले जुलाई में एक बार पीएम-10 के स्तर में इतनी गिरावट आई थी। वर्ष के अधिकांश महीनों में दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा होता है कि सांस लेना तक दूभर हो जाता है। जाड़े में अक्सर स्वास्थ्य आपातकाल जैसे हालात बनने लगते हैं। इसे देखते हुए फिलहाल दिल्ली की हवा किसी सौगात से कम नहीं है। 

इस वर्ष केवल दो बार इतना नीचे स्तर पहुंचा 

सीपीसीबी (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) की वेबसाइट के मुताबिक, इस साल 27 और 28 जुलाई को पीएम-10 कणों का स्तर 40 से नीचे पहुंचा था। खासतौर पर 27 जुलाई की रात 9:30 बजे पीएम-10 की मात्रा 30.9 तक पहुंच गई थी। जबकि, 24 व 25 सितंबर को भी हवा में पीएम-10 का स्तर 40 से नीचे पहुंचा है। सोमवार सुबह से इसका स्तर 34 के आसपास बना हुआ है। चार दिन पहले की हवा से इसकी तुलना करें तो 21 सितंबर को सुबह 4 बजे हवा में पीएम-10 कणों की मात्रा 192.3 तक पहुंच चुकी थी। इसके बाद मौसम ने करवट बदली और तेज रफ्तार से चली हवा और बारिश प्रदूषण को धो डाला। 

पीएम 2.5 के स्तर में भी कमी 

छोटे प्रदूषक कण पीएम 2.5 की मात्रा में भी खासी गिरावट आई है। सोमवार दिन में 3 बजे इसका स्तर 19.1 तक पहुंच गया। गौरतलब है कि हवा में पीएम-10 कणों की मात्रा 100 के नीचे रहने पर ही उसे स्वास्थ्यवर्धक माना जाता है।

जून के चार दिन चिंताजनक रहे : पर्यावरण के लिहाज से जून के चार दिन चिंताजनक रहे। राजस्थान में आई धूल भरी आंधी के चलते जून के मध्य में दिल्ली में धूल छा गई। 13 से 17 जून तक हवा में पीएम-10 की मात्रा  500 से ऊपर बनी रही। 14 जून की सुबह 5:30  बजे के करीब इसकी मात्रा वर्ष के सबसे ऊपरी स्तर 846.9 पर पहुंच गई। 

पारा सात डिग्री लुढ़का 

बारिश से सोमवार को अधिकतम तापमान में 7 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के सफदरजंग केंद्र मं दिनभर अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा, यह सामान्य से 7 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम है। 

पत्नी को पहले ‘विवाह’ दिखाई और फिर सिलेंडर से पीट-पीटकर मार डाला   

तबादले पर 70 फाइल चुरा ले गया SI,जिस थाने में था तैनात वहीं मामला दर्ज

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें