ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRDelhi Air Quality: दिल्ली में जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल, तीन गुने से ज्यादा प्रदूषण

Delhi Air Quality: दिल्ली में जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल, तीन गुने से ज्यादा प्रदूषण

सीपीसीबी के मुताबिक गुरुवार की शाम को हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 का स्तर 311 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 2.5 का स्तर 174 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा।

Delhi Air Quality: दिल्ली में जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल, तीन गुने से ज्यादा प्रदूषण
Swati Kumariवरिष्ठ संवाददाता,नई दिल्लीThu, 01 Dec 2022 09:53 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली की हवा में गुरुवार को प्रदूषण का स्तर मानकों से तीन गुना अधिक रहा। ज्यादातर इलाकों की हवा बेहद खराब श्रेणी में रही। सफर का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिनों के बीच भी प्रदूषण का स्तर इसी के आसपास रहेगा। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक गुरुवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 368 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है। दिल्ली के पांच इलाके ऐसे हैं, जहां का सूचकांक 400 अंक से ऊपर यानी गंभीर श्रेणी में रहा।

सीपीसीबी के मुताबिक गुरुवार की शाम को हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 का स्तर 311 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 2.5 का स्तर 174 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा। मानकों के मुताबिक, हवा में पीएम 10 का स्तर 100 से कम और पीएम 2.5 का स्तर 60 से कम होना चाहिए। इस अनुसार देखा जाए तो इस समय दिल्ली की हवा में मानकों से तीन गुना ज्यादा प्रदूषण मौजूद है। 

प्रदूषण मीटरः
वायु गुणवत्ता सूचकांकः
30 नवंबर    365
01 दिसंबर    368

गंभीर श्रेणी में यहां की हवाः
एनएसआईटी द्वारका    418
बुराड़ी        415
आनंद विहार        407
रोहिणी        402
पंजाबी बाग        401

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शहर में गुरुवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 368 दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई 'गंभीर' माना जाता है। मौसम विभाग ने बताया कि सापेक्षिक आर्द्रता शाम साढ़े पांच बजे 66 फीसदी दर्ज की गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें