फर्श पर पड़ा था बदबूदार शव और अंदर से गेट बंद, दिल्ली में फ्लैट में 30 वर्षीय महिला की लाश मिलने से सनसनी
दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर स्थित खिड़की एक्सटेंशन इलाके के घर से एक लड़की की सड़ी-गली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। घर से बदबू आने पर शुक्रवार को इसका पता चला और फिर पुलिस को सूचना दी गई।
दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर स्थित खिड़की एक्सटेंशन इलाके के घर से एक लड़की की सड़ी-गली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। घर से बदबू आने पर शुक्रवार को इसका पता चला और फिर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली पुलिस ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 8 दिसंबर को दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक घर के अंदर 30 साल की एक महिला का शव मिला था। शव सड़ी-गली हालत में था और घर का दरवाजा भी अंदर से बंद था। पुलिस ने कहा कि शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही साफ होगा आखिर मौत कैसे हुई।
जानकारी के अनुसार, मालवीय नगर थाने में शुक्रवार शाम साढ़े 7 बजे एक पीसीआर कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि वह J-4/21 खिड़की एक्सटेंशन से बोल रहा है। उपरोक्त पते पर 30-32 साल की युवती किराये पर रहती है। 10-15 दिन से वो दिखाई नहीं दे रही थी तो हमें लगा कि वो कहीं गई होगी, लेकिन अभी जिस मकान में वो रहती है उसे बब्बू आ रही है गेट भी अंदर से बंद है।
सूचना के बाद पुलिस उस पते पर पहुंच गई, जहां उस मकान के मालिक ने उन्हें बताया कि उसने अपने मकान की पहली मंजिल सानिया राय (30 वर्ष) निवासी 154ए, संत नगर, ईस्ट ऑफ कैलाश, नई दिल्ली (पता आधार कार्ड के अनुसार) को किराये पर दी थी। वह जुलाई 2022 से उपरोक्त फ्लैट में रह रही थी। पुलिस द्वारा जांच करने पर फ्लैट अंदर से बंद पाया गया। मकान मालिक और पड़ोसियों की मौजूदगी में फ्लैट का दरवाजा खोला गया और फ्लैट के अंदर महिला सानिया राय का शव फर्श पर पड़ा हुआ था और शव क्षत-विक्षत हालत में था। शव पर कोई बाहरी चोट के निशान नजर नहीं आ रहे थे, क्योंकि शव बुरी तरह सड़ चुका है।
पुलिस की क्राइम टीम द्वारा घटनास्थल का दौरा कर सबूत एखत्रित किए गए। शव को एम्स मोर्चरी में भेज दिया गया है। सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही शुरू की गई है और आगे की जांच चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।