दिल्ली में फिर काल बनकर आई बारिश, पानी से भरे तालाब में डूबने से 2 लड़कों की मौत
दिल्ली में बारिश एक बार काल बनकर आई। बाहरी दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में शुक्रवार शाम को हुई बारिश के बाद पानी से भरे तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चों की उम्र 9 और 15 साल है।
राजधानी दिल्ली में बारिश एक बार काल बनकर आई। बाहरी दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में शुक्रवार शाम को हुई बारिश के बाद पानी से भरे तालाब में डूबने से दो लड़कों की मौत हो गई। दोनों मृतक बच्चों की उम्र 15 और 17 साल है।
पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शाम को बारिश के बाद प्रेम नगर क्षेत्र के रानी खेड़ा गांव में पास की एक कॉलोनी के चार बच्चे तालाब पर गए थे। पुलिस के मुताबिक, उनमें से दो बहुत गहरे पानी में चले गए, जिसके कारण वे डूब गए। मृतकों की पहचान प्रेम नगर निवासी उदय उर्फ दिव्यांश (15 वर्ष) और मयंक (17 वर्ष) के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस दोनों लड़कों को तालाब से निकालकर अस्पताल लेकर पहुंचीं, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि उनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल भेजा गया है।
दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के बाद जलभराव, यातायात जाम
भाषा के अनुसार, दिल्ली के कुछ हिस्सों में शाम को हुई बारिश के बाद शुक्रवार को यात्रियों को यातायात जाम और जगह-जगह जलभराव का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने पहले शहर को बिना किसी चेतावनी के ‘ग्रीन’ जोन में रखा था लेकिन बाद में “तैयार रहने” के लिए ‘ऑरेन्ज’ अलर्ट जारी की।
मौसम विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, पालम में तीन घंटे में 41.9 मिमी बारिश दर्ज की गई। शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने 2.8 मिमी बारिश दर्ज की। आंकड़ों के अनुसार अपराह्न ढाई बजे से शाम साढ़े 5 बजे के बीच नजफगढ़ में 6.5 मिमी, आया नगर में 5.8 मिमी, दिल्ली विश्वविद्यालय में 3.5 मिमी और पूसा में 4.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। दिल्ली के विभिन्न इलाकों से प्राप्त तस्वीरों में यात्री जलभराव वाली सड़कों से गुजरते नजर आए।
दिल्ली पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि आनंद पर्वत पर जलभराव के कारण न्यू रोहतक रोड पर दोनों दिशाओं में यातायात प्रभावित हुआ है। पुलिस ने सड़क के एक तरफ जलभराव का वीडियो भी डाला है।
लिबर्टी सिनेमा से पंजाबी बाग की ओर जाने वाले यातायात को अस्थायी रूप से कमल टी-पॉइंट से वीर बंदा बैरागी मार्ग और फिर स्वामी नारायण मार्ग, इंद्रलोक और अशोक विहार के रास्ते मोड़ दिया गया।
इसके अलावा पंजाबी बाग से पहाड़गंज या मध्य दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को मोती नगर और पटेल रोड की ओर मोड़ दिया गया। ढांसा स्टैंड और बहादुरगढ़ स्टैंड पर जलभराव के कारण नजफगढ़ फिरनी रोड पर यातायात प्रभावित हुआ।
लोक निर्माण विभाग और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को जलभराव और पेड़ उखड़ने के बारे में कई कॉल मिलीं। विभाग को जलभराव के बारे में 17 और पेड़ उखड़ने के बारे में 28 शिकायतें मिलीं।
आईएमडी के सात दिवसीय पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो दिनों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी ‘येलो’ अलर्ट पर रहेगी। आईएमडी ने बताया कि अधिकतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री अधिक 34.8 डिग्री सेल्सियस रहा। शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत था। मौसम विभाग ने शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश का अनुमान जताया है।