ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली के जानलेवा ट्रक, हर साल ले रहे 150 लोगों की जान; क्या हैं इसकी दो बड़ी वजहें

दिल्ली के जानलेवा ट्रक, हर साल ले रहे 150 लोगों की जान; क्या हैं इसकी दो बड़ी वजहें

राजधानी में तेज रफ्तार से दौड़ने वाले ट्रक प्रत्येक वर्ष औसतन 150 लोगों की जान ले रहे हैं। यह आंकड़ा इससे भी बड़ा होने की संभावना है। इसके दो बड़े कारण सामने आए हैं।

दिल्ली के जानलेवा ट्रक, हर साल ले रहे 150 लोगों की जान; क्या हैं इसकी दो बड़ी वजहें
Sneha Baluniअमित झा,नई दिल्लीTue, 12 Sep 2023 06:20 AM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी में तेज रफ्तार से दौड़ने वाले ट्रक प्रत्येक वर्ष औसतन 150 लोगों की जान ले रहे हैं। यह आंकड़ा इससे भी बड़ा होने की संभावना है, क्योंकि रात के समय होने वाले हिट एंड रन के कई मामलों में भी ट्रक के शामिल होने की संभावना है। ट्रकों से होने वाले सड़क हादसों को लेकर सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा किये गये रिसर्च में दो बड़े कारण सामने आए हैं। इनमें पहला बड़ा कारण समय पर सामान पहुंचाने का दबाव है, जबकि दूसरा बड़ा कारण बिना आराम के लगातार ट्रक चलाना है। इससे चालक थकान में कई बार संतुलन खोकर हादसा कर बैठते हैं।

सेव लाइफ फाउंडेशन के सीईओ पीयूष तिवारी ने बताया कि राजधानी सहित देशभर में होने वाले सड़क हादसों में ट्रक और भारी वाहनों की हिस्सेदारी काफी ज्यादा होती है। ऐसा देखने में आता है कि अधिकांश हादसों में ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी है। इसे लेकर किये गये अध्ययन से पता चला है कि कई बार ट्रक चालक पर तय समय से पहले पहुंचने का दबाव रहता है। इसके अलावा कई बार वह बिना रुके सैकड़ों किलोमीटर ट्रक चलाने की वजह से थक जाते हैं। इस थकान के दौरान वह कई बार सड़क हादसे को अंजाम दे बैठते हैं।

रात में 58 मौतें

ट्रैफिक पुलिस द्वारा हाल ही में रिपोर्ट जारी कर बताया गया था कि दिल्ली में वर्ष 2022 में 44 फीसदी हादसों में मौत दिन के समय हुई, जबकि 56 फीसदी हादसों में मौत रात के समय हुई। वर्ष 2023 में दिन के समय सड़क हादसों में होने वाली मौत 42 फीसदी रही है, जबकि रात में होने वाले हादसों में 58 फीसदी मौत हुई है। ट्रक से होने वाले सड़क हादसे भी रात के समय ही ज्यादा होते हैं।

उत्तरी-बाहरी दिल्ली में सबसे ज्यादा केस

ट्रैफिक पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि बीते वर्ष उत्तरी-बाहरी जिला में ट्रक से सड़क हादसे में होने वाली मौत के मामले सबसे ज्यादा बढ़े हैं। यहां वर्ष 2021 में जहां ट्रक से होने वाले हादसों में 13 लोगों की मौत हुई थी तो वहीं वर्ष 2022 में इस इलाके में 27 लोगों की मौत ट्रक की चपेट में आने से हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें