ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRDDA आवास योजना 2019: इस दिन निकाले जाएंगे ड्रॉ, 18000 फ्लैटों के लिए आए थे 50000 आवेदन

DDA आवास योजना 2019: इस दिन निकाले जाएंगे ड्रॉ, 18000 फ्लैटों के लिए आए थे 50000 आवेदन

दिल्ली के विकास सदन में डीडीए आवास योजना 2019 के तहत आवेदकों को फ्लैटों के आवंटन के लिये मंगलवार को होने वाले ड्रॉ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। 10 जून को समाप्त हुई योजना के तहत दिल्ली के वसंत...

DDA आवास योजना 2019: इस दिन निकाले जाएंगे ड्रॉ, 18000 फ्लैटों के लिए आए थे 50000 आवेदन
नयी दिल्ली, एजेंसी Mon, 22 Jul 2019 07:42 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के विकास सदन में डीडीए आवास योजना 2019 के तहत आवेदकों को फ्लैटों के आवंटन के लिये मंगलवार को होने वाले ड्रॉ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। 10 जून को समाप्त हुई योजना के तहत दिल्ली के वसंत कुंज और नरेला औद्योगिक इलाकों में करीब 18,000 नव-निर्मित फ्लैंटों की बिक्री होनी है, जिसके लिये डीडीए को लगभग 50,000 आवेदन मिले थे।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "इस योजना के लिये ड्रा का आयोजन 23 जुलाई को दोपहर 12 बजे होगा और प्रक्रिया को डीडीए की वेबसाइट के माध्यम से वेब पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।" उन्होंने कहा कि इच्छुक आवेदक आईएनए के विकास सदन स्थित डीडीए मुख्यालय में नागरिक सुविधा केंद्र पर कार्यवाही देखने जा सकते हैं। डीडीए की आवास योजना 25 मार्च को शुरू की गई थी, जिसमें चार श्रेणियों के फ्लैंटों की बिक्री होनी है।

आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई थी, जिसे बढ़ाकर 10 जून कर दिया गया था। डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "चार श्रेणियों, एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लगभग 17,922 फ्लैटों की बिक्री होनी है।" उन्होंने बताया कि इनमें 488 (एचआईजी), 1,555 (एमआईजी), 8,383 (एलआईजी) 7,496 (ईडब्ल्यूएस) फ्लैट शामिल हैं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें