जिम्मेदारी से बचने का प्रयास कर रहा MCD, महिला और बच्चे की मौत पर DDA का बड़ा आरोप
डीडीए ने एक बयान में कहा कि खुला नाला, जहां दुर्घटना हुई थी, उसे इस वर्ष 13 अप्रैल को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के जिम्मे सौंप दिया गया था और यह पूरी तरह से उसी के अधिकार क्षेत्र में आता है।
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) नीत दिल्ली नगर निगम के इस आरोप से इनकार किया। एमसीडी ने कहा था कि गाजीपुर में उसी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले एक नाले में एक महिला और उसका बच्चा डूब गया था। डीडीए ने कहा कि नगर निगम जिम्मेदारी से बचने का प्रयास कर रहा है।
डीडीए ने एक बयान में कहा कि खुला नाला, जहां दुर्घटना हुई थी, उसे इस वर्ष 13 अप्रैल को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के जिम्मे सौंप दिया गया था और यह पूरी तरह से उसके अधिकार क्षेत्र में आता है। बीते बुधवार शाम हुई इस घटना के कारण आम आदमी पार्टी (आप) और उपराज्यपाल कार्यालय के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया है। उपराज्यपाल ही डीडीए का नेतृत्व करते हैं। पार्टी ने दावा किया है कि नाला डीडीए के अधिकार क्षेत्र में आता है जबकि उपराज्यपाल कार्यालय ने कहा है कि नाले का वह हिस्सा (जिसमें भारी बारिश के दौरान महिला और उसका तीन साल का बच्चा फिसलकर गिरे थे) एमसीडी के अधीन है।
सार्वजनिक रूप से उपलब्ध एक दस्तावेज का हवाला देते हुए प्राधिकरण ने कहा कि कि डीडीए अधिकारियों ने किसी भी बिंदु पर लिखित या मौखिक रूप से यह स्वीकार नहीं किया कि दावा किया गया दुर्घटना स्थल डीडीए से संबंधित है। डीडीए ने एमसीडी पर प्राधिकरण की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए भ्रामक तस्वीरें प्रसारित करने का भी आरोप लगाया। डीडीए ने अपने बयान में कहा कि आरोप-प्रत्यारोप में उलझने के बजाय सभी नगर निकायों से सहयोग करने और लोगों के कल्याण के लिए काम करने का आग्रह किया जाता है।
इससे पहले 27 जुलाई को दिल्ली में बड़ा हादसा हुआ था। यहां राजेंद्र इलाके में एक कोचिंग के बेसमें में पानी भर जाने की वजह से तीन स्टूडेंट्स की डूबने से मौत हो गई थी। तीन लोगों की मौत के बाद पूरी दिल्ली में हड़कंप मच गया था। इसके बाद ने एमसीडी ऐक्शन लेते हुए कई कोचिंग संस्थानों को सील कर दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।