Daksh Chaudhary and Annu Chaudhary arrested for hurting sentiments of voters of Ayodhya BJP की हार के बाद अयोध्या के वोटर्स को दीं गालियां, UP पुलिस ने दबोचा; कन्हैया को भी मारा था थप्पड़, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Daksh Chaudhary and Annu Chaudhary arrested for hurting sentiments of voters of Ayodhya

BJP की हार के बाद अयोध्या के वोटर्स को दीं गालियां, UP पुलिस ने दबोचा; कन्हैया को भी मारा था थप्पड़

फैजाबाद (अयोध्या) में भारतीय जनता पार्टी की हार के बाद कई लोग सोशल मीडिया पर वहां के वोटर्स को लेकर विवादित टिप्पणी कर रहे हैं। गाजियाबाद में पुलिस ने ऐसे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Sudhir Jha पीयूष खंडेलवाल, गाजियाबादFri, 7 June 2024 12:48 PM
share Share
Follow Us on
BJP की हार के बाद अयोध्या के वोटर्स को दीं गालियां, UP पुलिस ने दबोचा; कन्हैया को भी मारा था थप्पड़

फैजाबाद (अयोध्या) में भारतीय जनता पार्टी की हार के बाद कई लोग सोशल मीडिया पर वहां के वोटर्स को लेकर विवादित टिप्पणी कर रहे हैं। गाजियाबाद पुलिस ने कथित तौर पर वोटर्स के अपमान करने वाला वीडियो वायरल होने के बाद दक्ष चौधरी और अनु चौधरी नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दक्ष वही व्यक्ति है जिसने दिल्ली में कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारा था और उन पर इंक फेंका था।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों आरोपी अयोध्या के वोटर्स को अपशब्द कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, जहां लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। वीडियो में मौजूद दोनों लोगों ने आरोप लगाया कि अयोध्या के लोगों ने जाति के आधार पर वोट किया धार्मिक और राष्ट्रवादी भावना का साथ नहीं दिया। दोनों वीडियों में बार-बार गाली भी देते हैं। हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। 

अयोध्या में इसी साल 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा किया। मंदिर निर्माण के बाद पहली बार फैजाबाद लोकसभा सीट पर लोगों ने मतदान किया। राम मंदिर का निर्माण भाजपा के कोर अजेंडा में शामिल रहा है। हालांकि, मतदाताओं ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदावर अवधेश प्रसाद को जीत दिलाई और भाजपा उम्मीदवार लल्लू सिंह को 54567 वोट से हार का सामना करना पड़ा। 

शालीमार गार्डन सर्किल के एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने कहा, 'वीडियो में दिख रहा है कि दो संदिग्ध अपनी कार में फैजाबाद (अयोध्या) के लोगों का जिक्र करते हुए गालियां दे रहे हैं। वह धार्मिक भावनाओं को भी ठेंस पहुंचाने की कोशिश की। हमने स्वत: संज्ञान लिया और एफआईआर दर्ज की। दो आरोपियों दक्ष चौधरी और अन्नू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। दक्ष वही व्यक्ति है जिसने दिल्ली में कन्हैया कुमार पर हमला किया था।' गाजियाबाद पुलिस ने टीला मोड़ पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 295a और 504 के तहत केस दर्ज किया है।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें