ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली में पिछली साल से भी अधिक तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, संक्रमितों में युवा-बच्चे और गर्भवती महिलाएं ज्यादा

दिल्ली में पिछली साल से भी अधिक तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, संक्रमितों में युवा-बच्चे और गर्भवती महिलाएं ज्यादा

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण बढ़ने के बीच लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल के एमडी डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि कोरोना की यह लहर बहुत तेजी से फैल रही है। इसकी गति पहले से तेज है।...

दिल्ली में पिछली साल से भी अधिक तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, संक्रमितों में युवा-बच्चे और गर्भवती महिलाएं ज्यादा
नई दिल्ली। एएनआई Wed, 07 Apr 2021 01:23 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण बढ़ने के बीच लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल के एमडी डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि कोरोना की यह लहर बहुत तेजी से फैल रही है। इसकी गति पहले से तेज है। हमने देखा है कि पहले 60 साल से ऊपर के मरीज ज्यादा आ रहे थे। इस बार युवा, बच्चे और गर्भवती महिलाएं ज्यादा आ रहे हैं। हमने 1000 बेड बढ़ा दिए हैं। ICU के भी 200 बेड बढ़ाए गए हैं।

डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि अब तक हमारे अस्पताल में ओपीडी (आउट पेशेंट विभाग) सेवाओं को रोकने की कोई योजना नहीं है। हमारे अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं लागू हैं ताकि हम मरीजों का इलाज कर सकें। पिछले हफ्ते 20 मरीजों को हमारे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, आज 170 मरीज हैं। बेड की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। 

एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 5100 नए मामले

राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के 5100 नए मामले आए जो पिछले साल 27 नवंबर के बाद, एक दिन में यहां सामने आए सर्वाधिक मामले हैं। पिछले साल 27 नवंबर को शहर में 5,482 मामले सामने आए थे। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मंगलवार को इस संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 11,113 हो गई। पिछले कुछ हफ्ते में कोरोना वायरस के मामलों में तेज वृद्धि के बीच संक्रमण दर 4.93 प्रतिशत है।

दिल्ली में संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 6,85,062 हो गई, जबकि 6.56 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 3,548 नए मामले सामने आए थे और 15 लोगों की मौत हुई थी। यहां रविवार को 4033 नये मामले सामने आए थे और 21 मरीजों की मौत हो गई थी। शनिवार को 3,567 नये मामले सामने आए थे, जबकि शुक्रवार को 3594 नये मामले सामने आए थे।

ये भी पढ़ें : नाइट कर्फ्यू में सख्ती करेगी दिल्ली पुलिस, ऐसे ले सकेंगे मूवमेंट पास

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को इस संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 11,113 हो गई। बुलेटिन के मुताबिक, एक्टिव मरीजों की संख्या 17,332 हो गई है, जबकि एक दिन पहले 14,589 मरीज थे। बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले आरटी-पीसीआर तरीके से 69,667 जांच और रैपिड एंटीजन तरीके से 33,786 जांच समेत कुल 1,03,453 नमूनों की जांच की गई। होम आइसोलेशन में 8,871 लोग हैं, जबकि सोमवार को 7,983 लोग आइसोलेशन में थे। कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 3291 हो गई है। एक दिन पहले यह 3090 थी। 

एम्स में इलाज करा रहे लोगों के लिए बुरी खबर, रुटीन वॉक इन ओपीडी बंद करने का आदेश जारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें