ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली में अब तक 1 करोड़ से अधिक हुई कोरोना जांच, केजरीवाल बोले- दिल्ली ने नया कीर्तिमान बनाया

दिल्ली में अब तक 1 करोड़ से अधिक हुई कोरोना जांच, केजरीवाल बोले- दिल्ली ने नया कीर्तिमान बनाया

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए नमूनों की जांच की संख्या बुधवार को एक करोड़ से अधिक हो गई और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे एक नया कीर्तिमान बताया है। केजरीवाल ने एक ट्वीट में...

दिल्ली में अब तक 1 करोड़ से अधिक हुई कोरोना जांच, केजरीवाल बोले- दिल्ली ने नया कीर्तिमान बनाया
नई दिल्ली। भाषाThu, 21 Jan 2021 01:08 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए नमूनों की जांच की संख्या बुधवार को एक करोड़ से अधिक हो गई और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे एक नया कीर्तिमान बताया है। केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि शहर ने संक्रमण को फैलने से रोकने में सफलता पाई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार तक प्रति दस लाख लोगों पर 5.29 लाख से अधिक जांच की जा चुकी हैं और अब तक 1,00,59,193 नमूनों की जांच हो चुकी है। 

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली ने नया कीर्तिमान बनाया है। हमने अब तक एक करोड़ से अधिक कोरोना जांच की हैं जो कि दिल्ली की जनसंख्या का 50 प्रतिशत है।”

दिल्ली में कोरोना के 228 नए मामले, 10 मरीजों की मौत

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 228 नए मामले सामने आए तथा महामारी से दस और मरीजों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को शहर में संक्रमण के 161 मामले सामने आए थे जो लगभग नौ महीने में सामने आने वाली सबसे कम संख्या थी। अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि अब तक संक्रमण के 6.33 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 10,774 पर पहुंच गई है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, एक दिन पहले 63,161 नमूनों की जांच की गई थी जिसमें संक्रमण के 228 नए मामले सामने आए। एक दिन पहले एक्टिव मरीजों की संख्या 2,334 थी जो बुधवार को घटकर 2,147 रह गई और संक्रमण की दर 0.36 प्रतिशत रही। बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,33,049 हो गई है और कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 97 प्रतिशत से अधिक है। बुलेटिन के अनुसार अब तक 6,20,128 मरीज ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली में कोरोना वायरस रिकवरी दर 97.95 फीसदी

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामले अब 2,100 के करीब रह गए हैं। राहत की एक और बात यह है कि राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़ कर 97.95 फीसदी पहुंच गई है। दिल्ली में बुधवार को एक्टिव केस 187 और घटकर अब 2,147 रह गए। राजधानी में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में यह कमी दर्ज की गई है।

राजधानी में मृत्यु दर महज 1.70 फीसदी रह गई है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर है। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 63,161 नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही अब तक हुई जांच संख्या बढ़कर एक करोड़ के पार पहुंच गयी है। प्रत्येक 10 लाख आबादी पर जांच का औसत 5,29,431 है। इस बीच, राजधानी में कंटेनमेंट की संख्या घटकर 2,168 रह गई जो मंगलवार को 2,172 थी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें