Hindi Newsएनसीआर NewsCOVID-19 : Nearly 30 thousand active cases in Delhi again more than 4800 people have died so far
दिल्ली में आज फिर से 30 हजार के करीब पहुंचे एक्टिव केस, अब तक 4,800 से अधिक लोगों की मौत

दिल्ली में आज फिर से 30 हजार के करीब पहुंचे एक्टिव केस, अब तक 4,800 से अधिक लोगों की मौत

संक्षेप: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के तेजी से फैलने का सिलसिला लगातार जारी है। यहां एक्टिव केस से लेकर कंटेनमेंट जोन तक सभी में एक बार फिर से वृद्धि देखी जा रही है। मंगलवार को दिल्ली...

Tue, 15 Sep 2020 07:27 PMPraveen Sharma नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान टीम,
share Share
Follow Us on

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के तेजी से फैलने का सिलसिला लगातार जारी है। यहां एक्टिव केस से लेकर कंटेनमेंट जोन तक सभी में एक बार फिर से वृद्धि देखी जा रही है। मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 4,200 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2 लाख 25 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं आज संक्रमण से 36 और लोगों की मौत होने से मृतकों संख्या भी बढ़कर 4,806 हो गई। इसके साथ ही एक्टिव केस भी बढ़कर 30 हजार के करीब पहुंच गए हैं।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 4,263 नए मरीज मिले हैं, वहीं, 36 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 2,25,796 हो गई है। आज दिल्ली में 3081 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गए।

— ANI (@ANI) September 15, 2020

राजधानी में आज कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मामले भी बढ़कर 29,787 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 1,91,203 मरीज इस महामारी को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 4806 हो गई है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 62,669 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 10,398 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 52,271 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 2,24,6985 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 1,18,262 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 1560 हो गई है।

Praveen Sharma

लेखक के बारे में

Praveen Sharma
प्रवीण शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे प्रवीण साल 2014 में डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले प्रिंट मीडिया में भी काम कर चुके हैं। प्रवीण ने अपने करियर की शुरुआत हरिभूमि अखबार से की थी और वर्ष 2018 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। प्रवीण मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी हैं, लेकिन इनका जन्म और स्कूली शिक्षा दिल्ली से हुई है। हालांकि, पत्रकारिता की पढ़ाई इन्होंने हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से की है। वह दिल्ली-एनसीआर की सियासी घटनाओं के साथ ही जन सरोकार से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरों पर भी पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।