ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली में कोरोना ने फिर लगाई बड़ी छलांग, आज 2500 से अधिक मरीजों की पुष्टि, 1.80 लाख के करीब पहुंचा आंकड़ा

दिल्ली में कोरोना ने फिर लगाई बड़ी छलांग, आज 2500 से अधिक मरीजों की पुष्टि, 1.80 लाख के करीब पहुंचा आंकड़ा

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 2500 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख...

दिल्ली में कोरोना ने फिर लगाई बड़ी छलांग, आज 2500 से अधिक मरीजों की पुष्टि, 1.80 लाख के करीब पहुंचा आंकड़ा
नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 02 Sep 2020 06:22 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 2500 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख 80 हजार के करीब पहुंच गई है। वहीं आज संक्रमण से 19 और लोगों की मौत होने से मृतकों संख्या भी बढ़कर 4,481 हो गई।   

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 2509 नए मरीज मिले हैं, वहीं, 19 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 1,79,569 हो गई है। आज दिल्ली में 1858 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गए। 

दिल्ली में एक महीने में COVID-19 के एक्टिव मामलों में 50% का इजाफा 

राजधानी में आज कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मामले भी बढ़कर 16,502 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 1,58,586  मरीज इस महामारी को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 4481 हो गई है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में 7870 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 20,965 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 1,63,6518 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 86,132 टेस्ट किए गए हैं।

राजधानी में मंगलवार को COVID-19 के 2,312 नए मामले दर्ज किए गए थे, जो लगभग दो महीने बाद एक दिन में सबसे अधिक हैं। दिल्ली में बीते शुक्रवार को 1,808 नए मामले, शनिवार को 1,954, रविवार को 2,024 और सोमवार को 1,358 मामले सामने आए थे।

दिल्ली में शुरू होंगे ऑन डिमांड कोविड-19 टेस्ट

बता दें कि राजधानी में एक बार फिर तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अधिकारियों को दिल्ली के बॉर्डरों पर और निर्माणाधीन स्थलों पर ऑन डिमांड कोविड-19 टेस्ट शुरू करने का निर्देश दिया है। सूत्रों ने बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) मीटिंग के बाद यह जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक के दौरान उपराज्यपाल ने अधिकारियों से शहर में इस तरह की टेस्टिंग सुविधाओं को शुरू करने के लिए विस्तृत एसओपी तैयार करने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया जाएगा, जहां COVID-19 लक्षण वाला कोई भी एक व्यक्ति कॉल कर अपने दरवाजे पर सुविधा का लाभ उठा सकता है।

एक सूत्र ने बताया कि पहले चरण में, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों को ऑन डिमांड कोविड-19 टेस्ट सुविधा का लाभ दिए जाने की उम्मीद है। एक अन्य विकल्प यह है कि लोग हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपने घर के पास के केंद्रों पर भी बुकिंग कर सकते हैं। 

(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें