ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRCOVID-19 in Delhi : दिल्ली में जुलाई-अक्टूबर के दौरान 25 बार एक दिन में 60 के करीब कोविड-19 मरीज मिले

COVID-19 in Delhi : दिल्ली में जुलाई-अक्टूबर के दौरान 25 बार एक दिन में 60 के करीब कोविड-19 मरीज मिले

राजधानी दिल्ली में जुलाई से अक्टूबर माह के दौरान चार महीने में 25 बार ऐसा हुआ जब एक दिन में कोरोना संक्रमण के 60 के आसपास मामले सामने आए। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 62 नए मामले सामने आए,...

COVID-19 in Delhi : दिल्ली में जुलाई-अक्टूबर के दौरान 25 बार एक दिन में 60 के करीब कोविड-19 मरीज मिले
नई दिल्ली। भाषाSun, 14 Nov 2021 02:22 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

राजधानी दिल्ली में जुलाई से अक्टूबर माह के दौरान चार महीने में 25 बार ऐसा हुआ जब एक दिन में कोरोना संक्रमण के 60 के आसपास मामले सामने आए। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 62 नए मामले सामने आए, जो आठ अगस्त के बाद एक दिन में सबसे अधिक थे। इसके अलावा लगभग तीन सप्ताह के अंतराल के बाद दो मरीजों की मौत हुई। संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत रही।

शनिवार को कोरोना संक्रमण के 54 मामले सामने आए, जबकि संक्रमण की दर मामूली गिरावट के साथ 0.10 प्रतिशत रही। नए मामले सामने आने के संबंध में दिल्ली सरकार द्वारा साझा किए गए आधिकारिक आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि पिछले चार महीने की अवधि के दौरान एक दिन में सबसे अधिक मामले चार जुलाई को सामने आए, जब 94 लोग वायरस से संक्रमित मिले थे।

इससे पहले, 30 जून को राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 94 मामले सामने आए थे और छह रोगियों की मौत हुई थी। संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत रही थी।

जुलाई में पांच बार ऐसा हुआ जब एक दिन में संक्रमण के 90 के आसपास मामले सामने आए थे। इनमें एक जुलाई को 91 मामले सामने आए और चार रोगियों की मौत हुई। दो जुलाई को 93 मामले सामने आए तथा दो रोगियों की मौत हुई। चार जुलाई को 94 मामले सामने आए तथा सात रोगियों की मौत हुई। सात जुलाई को 93 मामले आए, जबकि चार लोगों की मौत हुई। आठ जुलाई को 93 लोग संक्रमित मिले और तीन रोगियों की जान चली गई।

जुलाई में कुल 19 बार एक दिन में संक्रमण के 60 के आसपास मामले सामने आए, जबकि अगस्त में पांच बार ऐसा हुआ। वहीं, एक अगस्त को शहर में संक्रमण के 85 मामले सामने आए, जो उस महीने में सबसे अधिक थे। इसके अलावा संक्रमण के चलते उस दिन एक रोगी की मौत हुई। चार अगस्त को 67 मामले, जबकि पांच अगस्त को 61 मामले सामने आए। सात अगस्त को संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 72 रही, जबकि आठ अगस्त को 66 रही।

माना जा रहा है कि त्योहारी सीजन के बाद मामलों में वृद्धि हुई। विशेषज्ञों ने पहले ही आगाह किया था कि दीपावली और अन्य त्योहारों के बाद कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखी जा सकती है। पिछले दो महीने में मामलों की दैनिक संख्या 60 से ऊपर नहीं गई थी। सितंबर के महीने में चार सितंबर को सबसे अधिक 55 मामले, जबकि अक्टूबर के महीने में 31 अक्टूबर को सर्वाधिक 45 मामले सामने आए थे। अगस्त के महीने में सात अगस्त को सबसे अधिक 72 मामले सामने आए।

पिछले कुछ हफ्तों में मामलों की संख्या में गिरावट देखी गई है। दिल्ली में 10 नवंबर को 54 मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत रही, जबकि एक नवंबर को 18 मामले सामने आए।

ताजा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में अब तक संक्रमित पाए जा चुके लोगों की कुल संख्या शनिवार को 14,40,388 थी। इनमें से 14.14 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें