राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण का कोहराम लगातार जारी है। गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 5,475 नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 5 लाख 50 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं आज संक्रमण से 91 और लोगों की मौत होने से मृतकों संख्या भी बढ़कर 8,800 से अधिक हो गई है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 5,475 नए मरीज मिले हैं, वहीं, 91 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 5,51,262 हो गई है। आज दिल्ली में 4,937 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गए।
राजधानी में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 38,734 एक्टिव मामले हैं। वहीं, अब तक कुल 5,03,717 मरीज इस महामारी को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 8,811 हो गई है।
शादियों में 50 लोग ही पहुंचें,इसके लिए 'आप' की सरकार ने क्या कदम उठाए?
Delhi reported 5,475 new #COVID19 cases, 4,937 recoveries, and 91 deaths in the last 24 hours, according to Delhi Health Department
— ANI (@ANI) November 26, 2020
Total cases: 5,51,262
Total recoveries: 5,03,717
Active cases: 38,734
Death toll: 8,811 pic.twitter.com/sxJMIsBPEG
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 63,266 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 28,897 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 34,369 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 6,03,9703 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 3,17,879 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या एक बार फिर से बढ़कर 5156 हो गई है।
COVID-19 : 'आप' सरकार ने कहा- दिल्ली में भी लगाया जा सकता है कर्फ्यू
बता दें कि दिल्ली में बेकाबू होते कोरोना के हालात के बीच केजरीवाल सरकार ने गुरुवार को यह साफ कर दिया है कि अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली में भी नाइट या वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा सकता है। आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने आज दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि उसने किसी भी प्रकार के कर्फ्यू को लागू करने पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है, लेकिन यह COVID-19 स्थिति के आधार पर विचाराधीन है। अन्य शहरों की तरह नाइट या वीकेंड कर्फ्यू लगाने की योजना को लेकर हाईकोर्ट के सवाल पर यह प्रतिक्रिया आई है।
हाईकोर्ट ने कहा- दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति खतरनाक व चिंताजनक
Delhi HC says it's now for Delhi Govt to take a call as to whether night curfew is required to be imposed in Delhi or some parts of it or other measures need to be adopted to contain COVID; asks Delhi Govt to take decision on this aspect & implement it without losing further time pic.twitter.com/GxUrPG6wsN
— ANI (@ANI) November 26, 2020
इस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि कोरोना को नियंत्रित करने के लिए अब दिल्ली सरकार को निर्णय करना है कि क्या दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगाना जरूरी है या इसके कुछ हिस्सों या अन्य उपायों को अपनाने की आवश्यकता है। हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से इस मुद्दे पर निर्णय लेने और बिना समय गंवाए इसे लागू करने के लिए कहा है।