AAP नेता पर दर्ज करो केस; कांग्रेस की शिकायत पर कोर्ट का बड़ा आदेश
दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने सुल्तानपुरी वार्ड से आप पार्षद बॉबी किन्नर के खिलाफ पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिया है। उनके खिलाफ कांग्रेस के प्रत्याशी रही वरुणा ढाका ने शिकायत की थी।
दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने सुल्तानपुरी वार्ड से आप पार्षद बॉबी किन्नर उर्फ अमित कुमार के खिलाफ पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिया है। आप पार्षद पर आरोप है कि उसने चुनाव के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र जमा कराया था।
बॉबी किन्नर ने सुल्तानपुर के वार्ड 43A से कांग्रेस प्रत्याशी वरुणा ढाका को हराकर चुनाव जीता था। वरुणा ढाका ने बॉबी किन्नर के खिलाफ रोहिणी कोर्ट में याचिका दायर कर शिकायत दी थी कि उसने चुनाव के दौरान फर्जी एससी सर्टिफिकेट जमा कराए थे। शनिवार को ढाका की शिकायत पर सुनवाई करते हुए रोहिणी कोर्ट ने पुलिस को आप पार्षद बॉबी किन्नर पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए।
बता दें कि दिल्ली में एमसीडी के चुनाव में सुल्तानपुरी की वार्ड नंबर 43 की सीट काफी चर्चा में रही थी। इस सीट पर आप ने एक ट्रांसजेंडर को उम्मीदवार बनाया था। ट्रांसजेंडर बॉबी किन्नर ने कांग्रेस उम्मीदवार वरुणा ढाका को बड़े अंतर से हराया था। बॉबी किन्नर की जीत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी वरुणा ढाका ने उसके निर्वाचन को चुनौती देते हुए रोहिणी कोर्ट में अर्जी दायर कर शिकायत की थी।
कोर्ट में की गई शिकायत में कहा गया था कि ट्रांसजेंडर बॉबी किन्नर ने गलत तथ्य देकर चुनाव लड़ा है। वह न तो महिला है और ना ही अनुसचित जाति से है। उन्होंने ट्रांसजेंडर बॉबी किन्नर के निर्वाचन को रद्द करने की मांग की थी। दरअसल, एमसीडी चुनाव के लिए एकीकृत नगर निगम के परिसीमन के अनुसार सुल्तानपुरी के वार्ड 43 को अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित की गई थी। चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार वरुणा ढाका दूसरे नंबर पर रही थी।
कांग्रेस प्रत्याशी वरुणा ढाका ने अपनी याचिका में ट्रांसजेंडर बॉबी किन्नर पर पुरुष होने का आरोप लगाते हुए उसका नाम अमित कुमार बताया है। साथ ही कहा कि एमसीडी चुनाव के लिए नामांकन दर्ज करवाते समय भी उनकी तरफ से आपत्ति जताई गई थी, फिर भी बॉबी किन्नर का नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।