ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR2 करोड़ लेने का मामला: LG बैजल का आदेश, केजरीवाल के खिलाफ ACB करेगी जांच

2 करोड़ लेने का मामला: LG बैजल का आदेश, केजरीवाल के खिलाफ ACB करेगी जांच

दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा के आरोपों पर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो को जांच का आदेश दे दिया है। एसीबी को सात दिनों के अंदर अपनी...

2 करोड़ लेने का मामला: LG बैजल का आदेश, केजरीवाल के खिलाफ ACB करेगी जांच
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 08 May 2017 12:31 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा के आरोपों पर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो को जांच का आदेश दे दिया है। एसीबी को सात दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपनी है। 

कपिल मिश्रा ने रविवार को राजघाट पर यह कहकर सनसनी मचा दी थी कि केजरीवाल ने उनके सामने ही सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये लिए थे। 

उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन ने जमीन सौदे के लिए 50 करोड़ रुपये की डील कराई, जिसमें से ये रकम केजरीवाल को उनके घर पर दिए गए। 

उनके इस आरोप पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि मिश्रा के आरोप बेबुनियाद हैं। 

मिश्रा ने कल बताया था, “मैने उपराज्यपाल अनिल बैजल को इस बारे में सूचित कर दिया है और मैं सभी जांच एजेंसियों को भी इस बारे में सूचित करूंगा।”

गौरतलब है कि शनिवार को कपिल मिश्रा को मंत्री पद से हटा दिया गया था। इसके बाद से उन्होंने ट्विटर पर पार्टी नेताओं को घेरना शुरू किया। उसके बाद उन्होंने केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया।

आप नेता कुमार विश्वास ने कल कहा था कि केजरीवाल का कोई भी दुश्मन यह स्वीकार नहीं कर सकता है कि वह रिश्वत ले सकते हैं।

घिरे केजरीवाल: कपिल का दावा, सत्येंद्र जैन ने सीएम को 2 करोड़ दिए

सियासत गर्म: BJP-Cong ने मांगा इस्तीफा, विश्वास बोले- अरविंद नहीं ले सकते रिश्वत

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें