ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR10 अस्पतालों में चक्कर लगाए लेकिन नहीं मिला आईसीयू बेड, कोरोना संक्रमित मां ने एबुलेंस में तोड़ा दम

10 अस्पतालों में चक्कर लगाए लेकिन नहीं मिला आईसीयू बेड, कोरोना संक्रमित मां ने एबुलेंस में तोड़ा दम

राजधानी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में नई दिल्ली इलाके की रहने वाली कमला देवी कोरोना संक्रमित के रूप में इमरजेंसी में लाई गईं। उनका ऑक्सीजन का स्तर लगातार गिरता जा रहा था। उनके बेटे धर्मेंद्र...

10 अस्पतालों में चक्कर लगाए लेकिन नहीं मिला आईसीयू बेड, कोरोना संक्रमित मां ने एबुलेंस में तोड़ा दम
वरिष्ठ संवाददाता,नई दिल्लीSun, 18 Apr 2021 08:45 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में नई दिल्ली इलाके की रहने वाली कमला देवी कोरोना संक्रमित के रूप में इमरजेंसी में लाई गईं। उनका ऑक्सीजन का स्तर लगातार गिरता जा रहा था। उनके बेटे धर्मेंद्र ने बताया कि उनकी मां को वे सबसे पहले बीएल कपूर अस्पताल ले गए, उसके बाद 10 अन्य प्राइवेट अस्पताल ले गए लेकिन कहीं भी उन्हें आईसीयू बेड नहीं मिला। 

राम मनोहर लोहिया में भी बेड खाली न होने की बात कहकर लौटा दिया। उनकी मां को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। अस्पतालों के हाल बताते हुए धर्मेंद्र रोने लगे। इस बीच उनकी मां की तबीयत बिगड़ने पर एक एंबुलेंस बुलाई गई जिसमें ऑक्सीजन लगा था। 

धर्मेंद्र शाम को 5 बजे अपनी मां को लेकर रोते हुए लोकनायक अस्पताल रवाना हो गए, ये सोचते हुए कि वहां शायद बेड मिल जाए। लोकनायक में भी उन्हें बेड नहीं मिला। इसके बाद परिजन उन्हें हिंदूराव अस्पताल ले गए लेकिन उन्हें कहीं भी बेड नहीं मिला तो वे उन्हें वापस राम मनोहर अस्पताल ला रहे थे, जहां एंबुलेंस में उनकी मां ने दम तोड़ दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें