Coronavirus graph increases in Delhi COVID-19 active cases increased to close to 12 thousand दिल्ली में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, एक्टिव केस भी बढ़कर 12 हजार के करीब पहुंचे, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Coronavirus graph increases in Delhi COVID-19 active cases increased to close to 12 thousand

दिल्ली में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, एक्टिव केस भी बढ़कर 12 हजार के करीब पहुंचे

दिल्ली में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के 1544 नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख 64 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं आज संक्रमण से 17 और लोगों की मौत होने से मृतकों...

Praveen Sharma नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान टीम, Tue, 25 Aug 2020 08:11 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, एक्टिव केस भी बढ़कर 12 हजार के करीब पहुंचे

दिल्ली में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के 1544 नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख 64 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं आज संक्रमण से 17 और लोगों की मौत होने से मृतकों संख्या भी बढ़कर 4,330 हो गई।   

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 1544 नए मरीज मिले हैं, वहीं, 17 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 1,64,071 हो गई है। आज दिल्ली में 1155 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गए। 

राजधानी में आज कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मामले भी बढ़कर 11,998 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 1,47,743 मरीज इस महामारी को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 4330 हो गई है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में 5380 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 14,461 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 1,46,2845 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 76,991 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या एक बार फिर से बढ़कर 654 हो गई है। इसके साथ ही राजधानी में फिलहाल कोरोना से ठीक होने वालों की रिकवरी दर 90.04% है। दिल्ली में अभी 4505 मरीज अस्पतालों में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहे हैं, जबकि 5949 मरीज अभी होम आइसोलेशन में हैं।

— ANI (@ANI) August 25, 2020

दिल्ली में तीसरा सिरो सर्वे 1 सितंबर से होगा शुरू 

कोरोना पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार ने हर महीने सिरोलॉजिकल सर्वेक्षण (सिरो सर्वे) कराने का फैसला किया था। दिल्ली में अब तक दो सिरो सर्वे हो चुके हैं और तीसरा सिरोलॉजिकल सर्वे 1 से 5 सितंबर के बीच किया जाएगा और इस बार लगभग 17,000 लोगों पर सर्वे किए जाने का अनुमान है।  

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने अपना नाम नहीं बताते हुए मंगलवार को कहा कि दिल्ली के सभी 11 जिलों से और सभी आयु वर्ग लोगों के नमूने एकत्र किए जाएंगे। इस दौरान लगभग 17,000 नमूने एकत्र किए जाएंगे।

तीसरे सर्वे में एकत्र किए जाने वाले नमूनों की संख्या दूसरे सिरो सर्वे से अधिक होगी, लेकिन पहले वाले की तुलना में यह अब भी कम होगी जो कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र  (एनसीडीसी) के नेतृत्व में हुआ था।

पहला सिरो सर्वे 27 जून से 10 जुलाई के बीच किया गया था, जिसमें 22.86% लोगों में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी पाए गए थे। दूसरा सिरो सर्वे 1 से 7 अगस्त के बीच किया गया था, जिसमें 29.1% लोगों में एंटीबॉडी पाए गए थे। पहले सिरो सर्वे में 21,387 लोगों से नमूने एकत्र किए गए थे, जबकि दूसरे दौर में 15,000 नमूने एकत्र किए गए थे। 

दिल्ली के दूसरे सिरो सर्वे से यह भी पता चला था कि यहां पुरुषों (28.3%) की तुलना में महिलाओं (32.2%) में एंटीबॉडीज अधिक थे। दूसरी सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, 18 वर्ष से कम आयु के लोगों में एंटीबॉडी का प्रसार 34.7% पाया गया, 18-50 वर्ष के बीच की आयु वाले 28.5% और 50 से ऊपर की आयु के 31.2% लोगों में एंटीबॉडी थी।