ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRपुलिस कर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए DRDO ने बनाई खास मशीन, 15 मिनट में साफ करेगी 25 जोड़ी वर्दी

पुलिस कर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए DRDO ने बनाई खास मशीन, 15 मिनट में साफ करेगी 25 जोड़ी वर्दी

आवश्यकता ही अविष्कार की जननी होती है। इस बात को एक बार फिर सार्थक करते हुए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कोरोना वायरस के खिलाफ फ्रंटफुट पर लड़ाई लड़ रहे रक्षा कर्मियों के लिए एक खास तरह...

पुलिस कर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए DRDO ने बनाई खास मशीन, 15 मिनट में साफ करेगी 25 जोड़ी वर्दी
नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 11 Jun 2020 01:35 PM
ऐप पर पढ़ें

आवश्यकता ही अविष्कार की जननी होती है। इस बात को एक बार फिर सार्थक करते हुए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कोरोना वायरस के खिलाफ फ्रंटफुट पर लड़ाई लड़ रहे रक्षा कर्मियों के लिए एक खास तरह का सैनिटाइजिंग चैम्बर तैयार किया है। 

DRDO के एक अधिकारी ने बताया कि इस सैनिटाइजिंग चैंबर मशीन को 'जर्मीक्लीन' (GermiKlean) नाम दिया गया है। इसे संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में स्थापित गया है। यह मशीन 15 मिनट के भीतर 25 जोड़ी वर्दी को साफ कर सकती है।

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की ओर से अपनी वर्दी, डंडा, शील्ड, हेलमेट आदि को संक्रमणमुक्त करने के लिए डीआरडीओ से ऐसी कोई मशीन डिजाइन करने का आग्रह किया गया था। इसके बाद उनकी आवश्यकता को देखते हुए सुरक्षा बलों की वर्दी को साफ करने के लिए यह चैंबर विकसित किया गया है। 

दिल्ली में कोरोना मामले 32000 के पार 

राजधानी में कोरोना संक्रमण भयावह रूप लेता जा रहा है एवं पिछले 24 घंटों में 1501 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 32000 के पार हो गया तथा 79 और मरीजों की मौत से कुल मरने वालों की संख्या 984 हो गई, लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 37.32 फीसदी पहुंच गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार रात जारी आकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में वायरस के 1501 मामले आए और संक्रमितों की कुल संख्या 32810 पर पहुंच गई। मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में वायरस से 12245 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें 384 लोग बुधवार को स्वास्थ हुए हैं। फिलहाल राजधानी में 19581 एक्टिव केस हैं।

दिल्ली सरकार के मुताबिक 15345 कोरोना मरीजों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रखा गया है। अब तक 266156 लोगों की कोरोना की जांच की गई। इसके अलावा 212 कंंटेनमेंट जोन हैं। पिछले 24 घंटे में 5077 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 1501 लोग संक्रमित पाए गए। इस प्रकार जांच के नमूने में 29.5 फीसदी संक्रमित पाए गए। उन्होंने कहा कि कल तक यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 905 थे। पिछले 24 घंटे में 48 लोगों की मौत हुई है, जबकि बाकी मौत के आकंड़े पहले के हैं और इस तरह मृतकों का आंकड़ा 984  हो चुका है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें