ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली में कोरोना के केस 1.60 लाख के पार, आज 1400 से अधिक नए मरीज मिले

दिल्ली में कोरोना के केस 1.60 लाख के पार, आज 1400 से अधिक नए मरीज मिले

दिल्ली में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के करीब 1400 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख 60 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं आज संक्रमण से 14 और लोगों की मौत होने से...

दिल्ली में कोरोना के केस 1.60 लाख के पार, आज 1400 से अधिक नए मरीज मिले
नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 22 Aug 2020 06:18 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के करीब 1400 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख 60 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं आज संक्रमण से 14 और लोगों की मौत होने से मृतकों संख्या भी बढ़कर 4,284 हो गई।   

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 1412 नए मरीज मिले हैं, वहीं, 14 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 1,60,016 हो गई है। आज दिल्ली में 1230 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गए। 

राजधानी में आज कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मामले भी बढ़कर 11,594 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 1,44,138  मरीज इस महामारी को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 4284 हो गई है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में 6,090 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 13,345 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 1,41,2363 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 74,334 टेस्ट किए गए हैं । इसके साथ ही राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या एक बार फिर से बढ़कर 591 हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें