Hindi Newsएनसीआर Newscoronavirus cases in delhi today 716 new cases reported in last 24 hours four patients died
दिल्ली में 81 दिन बाद सामने आए कोरोना के 716 नए मामले, चार मरीजों की मौत

दिल्ली में 81 दिन बाद सामने आए कोरोना के 716 नए मामले, चार मरीजों की मौत

संक्षेप: दिल्ली में शुक्रवार को 716 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। यह राजधानी में 81 दिन बाद एक दिन में सबसे अधिक लोगों के कोरोना संक्रमित होने का आंकड़ा है। इससे पहले 27 दिसंबर को दिल्ली में...

Fri, 19 March 2021 09:53 PMSneha Baluni वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

दिल्ली में शुक्रवार को 716 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। यह राजधानी में 81 दिन बाद एक दिन में सबसे अधिक लोगों के कोरोना संक्रमित होने का आंकड़ा है। इससे पहले 27 दिसंबर को दिल्ली में कोरोना के 757 मामले आए थे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सक्रिय मरीजों की संख्या तीन हजार से अधिक हुई
शुक्रवार को 716 नए मामलों के बाद राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 3165 हो गई है। शुक्रवार को 471 मरीजों को छुट्टी दी गई जबकि चार मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना के ‌कुल मरीज 646348 हो गए हैं। इनमें से 6,32,230 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। 

वहीं 10953 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.69  फीसदी हो गयी है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के तीन से अधिक सक्रिय मरीजों में से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 820 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 5 और होम आइसोलेशन में 1624 मरीज भर्ती हैं। विभाग के अनुसार ‌वंदेभारत मिशन के तहत आए चार मरीज भी आइसोलेशन में हैं।

0.93 फीसदी मरीज संक्रमित मिले
दिल्ली में गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को कोरोना की संक्रमण दर 0.17 फीसदी बढ़ गयी। शुक्रवार को हुई कोरोना की 77,352 जांच हुईं। इनमें 0.93 फीसदी मरीज कोरोना के संक्रमित पाए गए। शुक्रवार को आरटीपीसीआर तरीके से 47078 और रैपिड एंटीजन से 30274 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक कोरोना की जांच के लिए 13666875 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में बढ़ते मामलों के बीच हॉटस्पॉट की संख्या एक बार फिर से बढ़कर 682 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 35 हॉटस्पॉट बढ़े हैं।

ऐसे बढ़ रही है संक्रमण दर

दिन संक्रमण दर
19 मार्च 0.93% 
18 मार्च  0.76%
17 मार्च 0.66%
16 मार्च 0.61%
15 मार्च 0.59%
14 मार्च 0.60%
13 मार्च 0.56%
12 मार्च 0.59%
11 मार्च 0.59%

ऐसे बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज

दिन मरीज
19 मार्च 716
18 मार्च 607
17 मार्च 536
16 मार्च 425
15 मार्च 368
14 मार्च 407

 

Sneha Baluni

लेखक के बारे में

Sneha Baluni
पत्रकारिता का करीब एक दशक का अनुभव। दिल्ली यूनिवर्सिटी, भारतीय जनसंचार संस्थान और गुरु जम्बेश्वर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई। दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी खबरों पर विशेष नजर। समय मिलने पर बैंडमिंटन खेलना, प्रकृति की सैर पसंद है। लाइव हिन्दुस्तान से पहले लाइव इंडिया, जनसत्ता, अमर उजाला में अलग-अलग भूमिकाओं में काम करने का मौका मिला। एनजीओ में भी काम का अनुभव। स्नेहा मूलरूप से उत्तराखंड के कोटद्वार जिले की रहने वाली हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।