ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली में खत्म हुआ कोरोना का कहर, आज आए 1649 नए मामले, एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन

दिल्ली में खत्म हुआ कोरोना का कहर, आज आए 1649 नए मामले, एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर अब खत्म होता दिख रहा है। पिछले 24 घंटे को दौरान राज्य में कोविड-19 के 1,649 नए मामले आए हैं जो 30 मार्च के बाद से संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। इस दौरान...

दिल्ली में खत्म हुआ कोरोना का कहर, आज आए 1649 नए मामले, एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन
एएनआई,नई दिल्लीSun, 23 May 2021 03:48 PM
ऐप पर पढ़ें

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर अब खत्म होता दिख रहा है। पिछले 24 घंटे को दौरान राज्य में कोविड-19 के 1,649 नए मामले आए हैं जो 30 मार्च के बाद से संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। इस दौरान 189 लोगों की मौत हुई है। वहीं संक्रमण दर घटकर 2.42 प्रतिशत रह गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य बुलेटिन के जरिए दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार, दिल्ली में एक दिन में 1,649 नए मामलों की पहचान हुई है। पिछले 24 घंटे में 5,158 लोग वायरस को मात देकर अस्पताल से घर लौटे हैं। इस अवधि में 68,043 लोगों की कोरोना जांच की गई है। राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 27,610 है।

 

 

दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 14,16,868 हो चुकी है। वहीं अब तक 13,66,056 मरीज वायरस से उबर चुके हैं। दिल्ली में 23,202 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। 15,844 लोग होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे हैं। इससे पहले शनिवार को 2,260 नए संक्रमण के मामले सामने आए थे। 

दिल्ली में एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में लगे लॉकडाउन की अवधि को एक बार फिर बढ़ा दिया है। अब राजधानी में 31 मई तक लॉकडाउन रहेगा। राजधानी में जारी लॉकडाउन की अवधि 24 मई की सुबह पांच बजे खत्म हो रही थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि यदि सब ठीक रहा तो 31 मई को दिल्ली को अनलॉक किया जाएगा।

सीएम ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दिल्लीवासियों की राय के अनुसार लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। लॉकडाउन अगले सोमवार सुबह पांच बजे तक प्रभावी रहेगा और इसमें पहले की तरह प्रतिबंध जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह केस घटते रहे तो 31 मई से लॉकडाउन में राहत दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें