दिल्ली में संक्रमित मरीजों की संख्या में जबरदस्त उछाल, एक दिन में रिकॉर्ड 381 लोगों की मौत
दिल्ली में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को नए संक्रमित मरीजों की संख्या में जबरदस्त उछाल आया तो मौतों की संख्या ने भी रिकॉर्ड बना दिया है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर 381...

दिल्ली में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को नए संक्रमित मरीजों की संख्या में जबरदस्त उछाल आया तो मौतों की संख्या ने भी रिकॉर्ड बना दिया है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर 381 संक्रमित मरीजों की जान चली गई। यह एक दिन में अब तक हुई सर्वाधिक मौत है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को 24149 नए संक्रमित मिले हैं। एक दिन पहले से तुलना की जाए तो लगभग 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। सोमवार को 20201 नए संक्रमित मिले थे। संक्रमण दर भी बढ़ गई है। हालांकि संक्रमण दर में कुछ कमी हुई है। सोमवार को जहां यह दर 35.02 प्रतिशत थी, मंगलवार को 32.72 प्रतिशत संक्रमण दर रही। 73811 लोगों की जांच में 24149 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें 46581 लोगों की आरटीपीसीआर और 27230 लोगों की एंटीजेन किट से जांच की गई थी। अब तक दिल्ली में 16913360 लोगों की जांच हो चुकी है।
दिल्ली में अब तक 1072065 लोगों की जांच हो चुकी है। इसमें 958792 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 15009 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। फिलहाल एक्टिव केस 98264 है। इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 18841 मरीज़ भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 528 और कोविड मेडिकल सेंटर में 168 मरीज़ भर्ती है। होम आइसोलेशन में 54578 मरीज़ हैं। अगर कुल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 6.4 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 57020 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। 35582 लोगों ने दूसरी डोज ली। अब तक 3049844 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।
