ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRकोरोना : दिल्ली में लगातार चौथे दिन 3000 से कम नए मामले, रिकवरी रेट 66% से अधिक

कोरोना : दिल्ली में लगातार चौथे दिन 3000 से कम नए मामले, रिकवरी रेट 66% से अधिक

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 2199 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। हालांकि इस दौरान 2113 कोरोना पीड़ित मरीज ठीक भी हो गए। दिल्ली में लगातार चौथे दिन 3000 से कम मामले सामने आए हैं। सोमवार को राजधानी...

कोरोना : दिल्ली में लगातार चौथे दिन 3000 से कम नए मामले, रिकवरी रेट 66% से अधिक
वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्ली।Wed, 01 Jul 2020 07:18 AM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 2199 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। हालांकि इस दौरान 2113 कोरोना पीड़ित मरीज ठीक भी हो गए। दिल्ली में लगातार चौथे दिन 3000 से कम मामले सामने आए हैं। सोमवार को राजधानी में आए 2199 नए मामलों के साथ कोरोना के मामले 87360 हो गए हैं। राजधानी में सोमवार को 62 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो गई। 

दिल्ली में मंगलवार को 2913 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर भी गए। दिल्ली में अभी तक 58348 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। राजधानी में कोरोना से पीड़ित 66 फीसदी से अधिक लोग अब तक ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं 62 नई मौत दर्ज होने के बाद अभी तक 2742 मरीज कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं। 

सक्रिय मामले 26 हजार के करीब
दिल्ली में कोरोना के कुल सक्रिय मामले भी सोमवार के मुकाबले मंगलवार को बढ़ गए। सोमवार को कुल 26246 सक्रिय मरीज थे तो मंगलवार को इनकी संख्या बढ़कर 26270 हो गई। इनमें से 5912 मरीज दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। अभी भी अस्पतालों में 7749 बेड खाली हैं। इसके अलावा 233 मरीज कोविड मेडिकल केयर सेंटर में जबकि 1686 मरीज कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं। वहीं सबसे अधिक 16240 मरीज अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में तेजी से बढ़ते मामलों के कारण हॉटस्पॉट की संख्या सोमवार को 440 हो गई है। 

एक दिन में 17179 जांच हुई
दिल्ली में अभी तक 531752 टेस्ट हो चुके हैं। मंगलवार को 17179 सैम्पल की जांच की गई। इनमें 9585 जांच आरटीपीसीआर तरीके से की गईं और 7594 रैपिड एंटीजन जांच की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें