ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली में चार महीने बाद कोरोना संक्रमण जांच की दर 0.17 फीसदी

दिल्ली में चार महीने बाद कोरोना संक्रमण जांच की दर 0.17 फीसदी

राजधानी दिल्ली में चार महीने बाद कोरोना संक्रमण जांच की दर 0.17 फीसदी देखने को मिली है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 72670 लोगों की कोरोना जांच हुई।...

दिल्ली में चार महीने बाद कोरोना संक्रमण जांच की दर 0.17 फीसदी
कार्यालय संवाददाता, नई दिल्लीSun, 20 Jun 2021 07:07 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी दिल्ली में चार महीने बाद कोरोना संक्रमण जांच की दर 0.17 फीसदी देखने को मिली है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 72670 लोगों की कोरोना जांच हुई। जिसमें 124 कोरोना संक्रमित मिले। कोरोना संक्रमण की दर 0.17 फीसदी रही। इससे पहले 16 फरवरी को 0.17 फीसदी कोरोना संक्रमण की दर देखने को मिली थी।

जबकि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 398 रही। कोरोना के चलते सात लोगों की मौत हुई। वहीं रैपिड एंटीजन टेस्ट से 19880 और आरटीपीसीआर से 52790 लोगों की जांच की गई। कोरोना को लेकर अब तक 20774671 सैंपल की जांच हो चुकी है। होम आइसोलेशन में कोरोना के 600 मरीजों का उपचार जारी है। जबकि अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए 1281 मरीज भर्ती है। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर में 77 और कोविड हेल्थ सेंटर में 9 मरीज है।

दिल्ली में कोरोना के 2091 सक्रिय मरीज है। अलग-अलग अस्पतालों में 22357 बेड खाली है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 4752 हो गई है। कोरोना के कुल 1432292 मामले सामने आ चुके है। जिसमें 1405287 मरीजों ने कोरोना को मात दी और संक्रमण की दर 6.89 फीसदी है। साथ ही 24914 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई। दिल्ली में कुल मृत्यु दर 1.74 फीसदी है।

86131 का हुआ टीकाकरण
बीते 24 घंटे में 86131 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें पहली डोज लेने वाले लोगों की संख्या 60443 और दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 25688 रही। दिल्ली में अब तक 6510297 वैक्सीन की डोज लग चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें