Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Corona cases increasing rapidly in Delhi Arvind Kejriwal said Govt is ready to deal with every situation

दिल्ली में 3 दिन में तीन गुना बढ़े कोरोना के एक्टिव केस, केजरीवाल ने बताया- हालात से निपटने को 'आप' की सरकार कितनी तैयार?

राजधानी दिल्ली में कोरोना और उसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बीते तीन दिन में एक्टिव केसों की संख्या तीन...

दिल्ली में 3 दिन में तीन गुना बढ़े कोरोना के एक्टिव केस, केजरीवाल ने बताया- हालात से निपटने को 'आप' की सरकार कितनी तैयार?
Praveen Sharma नई दिल्ली। बृजेश सिंह, Sun, 2 Jan 2022 12:43 PM
share Share

राजधानी दिल्ली में कोरोना और उसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बीते तीन दिन में एक्टिव केसों की संख्या तीन गुना तक बढ़ गई है। मगर अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने के बजाय घट गई है, इसलिए हमें कोरोना से बचाव रखना है, किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बार मरीजों में बेहद हल्के लक्षण हैं या फिर लक्षण दिखाई ही नहीं दे रहे हैं। दिल्ली में आज जितने कोविड बेड हैं उसमें 97 फीसदी खाली पड़े हैं।

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने मौजूदा स्थिति को समझा है। पिछले आंकड़ों से तुलना की तो पाया है कि दिल्ली में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। मगर बहुत कम मरीज ही अस्पताल पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 29 दिसंबर को 923 कोविड मरीज आए, 30 दिसंबर को 1313 केस, 31 दिसंबर को 1707 मरीज और एक जनवरी 2796 केस आए।

मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के रोज करीब 2,500 से 3,000 मामले आ रहे हैं। अभी दिल्ली में कोरोना के 6,360 एक्टिव केस हैं। केजरीवाल ने कहा कि आज 3100 नए मामले सामने आने की उम्मीद है। दिल्ली सरकार हर हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। कोरोना से जो लोग बीमार हो रहे हैं उनमें से लगभग किसी को भी अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है।  

मुख्यमंत्री ने बताया कि बढ़ते कोविड मामले के चलते 29 दिसंबर को एक्टिव केसों की संख्या 2000 थी जो अब बढ़कर 6000 से अधिक हो गई। यह तीन दिन में तीन गुना से अधिक बढ़ गया। मगर इसी दौरान 29 दिसंबर को अस्पताल में 265 मरीज थे, जो 31 दिसंबर को घटकर 247 रह गए हैं। इसका मतबल है कि उन मरीजों में बेहद हल्के लक्षण हैं। ज्यादातर को अस्पताल आने की जरूरत ही नहीं पड़ रही है।

केजरीवाल ने कहा कि बीते अप्रैल में जब दूसरी लहर आई थी, उससे भी आज के हालात की तुलना की है। उसमें पाया कि बीते साल 27 मार्च 2021 को 6600 कोविड मरीज आए थे, तब 1150 मरीज ऑक्सीजन बेड पर थे और 145 वेंटिलेटर पर थे। उस समय 10 मौत हो रही थीं। आज की तुलना में जब एक जनवरी को 2796 मरीज आए हैं तो सिर्फ 82 मरीज ऑक्सीजन बेड पर हैं और पांच लोग वेंटिलेटर पर हैं।

केजरीवाल ने कहा कि 37000 बेड तैयार, 97 फीसदी खाली

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोविड मरीजों के लिए 37000 बेड तैयार हैं पर आज भी 97 फीसदी से अधिक बेड खाली पड़े हैं, इसलिए दिल्लीवालों से अपील है कि वह घबराएं नहीं। मगर उन्हें कोविड नियमों का पालन करना होगा। मास्क लगाना जरूर लगाएं। भीड़ में जाने से बचें, अगर जा रहे हैं तो सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और साथ ही हाथ धोते रहे। 

— ANI (@ANI) January 2, 2022

दिल्ली में कोविड-19 के 2,716 नए मामले

बता दें कि, दिल्ली में एक बार फिर दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ते कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों के चलते सरकार और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टेंशन बढ़ गई है। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 2,716 नए मामले आए, जो 21 मई के बाद से एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं और एक मरीज की मौत हुई, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 3.64 प्रतिशत हो गई है। शनिवार को आए कोरोना वायरस के मामले एक दिन पहले आए संक्रमण के मामलों से 51 प्रतिशत अधिक हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को 1,796 और गुरुवार को 1,313 मामले आए तथा संक्रमण दर क्रमश: 1.73 प्रतिशत और 2.44 प्रतिशत दर्ज की गई। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को एक दिन में आए संक्रमण के मामले सात महीनों के बाद 2,000 का आंकड़ा पार कर गए और संक्रमण दर बढ़कर 3.64 प्रतिशत हो गई। शनिवार को 2,716 नए मामले आए। यह 21 मई के बाद से एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं। 21 मई को 3,009 मामले आए थे और संक्रमण दर 4.76 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जबकि 252 मरीजों की मौत हो गई थी।

दिल्ली में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों में वृद्धि के बीच पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। दिल्ली में इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25,108 हो गई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार, मंगलवार और सोमवार को संक्रमण के दैनिक मामले क्रमश: 923, 496 और 331 रहे। शहर में पिछले साल दिसंबर में कोरोना वायरस से नौ लोगों की मौत हुई और नवंबर में सात मरीजों की मौत हुई थी। अक्टूबर में चार और सितंबर में पांच मरीजों की मौत हुई थी। 

ओमिक्रॉन का कहर भी बढ़ा

जानकारी के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या रविवार को बढ़कर 1,500 से अधिक हो गई। इसे देखते हुए राज्यों ने कोविड पाबंदियां और सख्त कर दी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देशभर के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ओमिक्रॉन संक्रमण के करीब 1,525 मामले सामने आए हैं, जबकि 560 मरीज ठीक हो चुके हैं। इनमें 460 मरीजों के साथ महाराष्ट्र पहले स्थान पर है, जबकि दिल्ली में ओमिक्रॉन के 351 मरीज हैं। वहीं, गुजरात में 136, तमिलनाडु में 117 और केरल में 109 मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें