ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, पहली बार सक्रिय मरीजों की संख्या पहुंची 61 हजार के पार

दिल्ली में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, पहली बार सक्रिय मरीजों की संख्या पहुंची 61 हजार के पार

राजधानी दिल्ली में पहली बार कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 61 हजार से अधिक पहुंची है। शुक्रवार शाम तक दिल्ली में कुल 61,005 सक्रिय मरीज हो चुके हैं। इनमें से 29,705 कोरोना पीड़ित लोग घरों में रहकर...

दिल्ली में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, पहली बार सक्रिय मरीजों की संख्या पहुंची 61 हजार के पार
वरिष्ठ संवाददाता,नई दिल्लीSat, 17 Apr 2021 06:26 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी दिल्ली में पहली बार कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 61 हजार से अधिक पहुंची है। शुक्रवार शाम तक दिल्ली में कुल 61,005 सक्रिय मरीज हो चुके हैं। इनमें से 29,705 कोरोना पीड़ित लोग घरों में रहकर इलाज करा रहे हैं। इतना ही नहीं अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या भी पहली बार 13 हजार से अधिक हो गई है। दिल्ली में कंटेंमेंट जोन की संख्या भी 9929 हो गई है जो अभी तक सर्वाधिक है।

13,141 मरीज अस्पतालों में भर्ती
दिल्ली में शनिवार शाम 5 बजे तक कुल 13,141 कोरोना पीड़ित मरीज अलग अलग अस्पतालों में भर्ती थे। तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों की वजह से अस्पतालों में बेड लगातार भरते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए 17,260 बेड अस्पतालों में आरक्षित हैं। इनमें से 13,141 बेड भर चुके हैं और 4119 बेड अभी भी खाली हैं जहां कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। 

25 फीसदी मरीज आईसीयू और वेंटिलेटर पर
राजधानी के अस्पतालों में भर्ती 25 फीसदी मरीज गंभीर रूप से बीमार हैं। अस्पतालों में भर्ती कुल 13,141 मरीजों में से 3373 मरीज आईसीयू और वेंटिलेटर पर हैं। इनमें से 1157 मरीज वेंटिलेटर पर हैं और 2616 मरीज आईसीयू में इलाज करा रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से 1280 उपलब्ध वेंटिलेटर बेड में से 1157 बेड भर चुके हैं और सिर्फ 123  वेंटिलेटर बेड भर चुके हैं। इसके बावजूद मरीजों को वेंटिलेटर बेड के लिए भटकना पड़ रहा है। आईसीयू के कुल 2778 बेड में से 2616 भर चुके हैं और 162 खाली दिखाए जा रहे हैं।

नंबर गेम

  • 9929 कंटेंमेंट जोन है राजधानी दिल्ली में 
  • 76 अस्पतालों में सभी वेंटिलेटर बेड भर चुके हैं
  • 80 अस्पतालों में सभी आईसीयू बेड भर चुके हैं
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें