ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRधर्मांतरण का गेमिंग ऐप: पाकिस्तान से जुड़े गैंग के तार, महाराष्ट्र में 400 को बनाया मुसलमान

धर्मांतरण का गेमिंग ऐप: पाकिस्तान से जुड़े गैंग के तार, महाराष्ट्र में 400 को बनाया मुसलमान

पुलिस को गेमिंग ऐप के जरिए धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह के तार पाकिस्तान से जुड़ने के संकेत मिले हैं। अब तक की जांच में गिरोह द्वारा चार राज्यों में धर्मांतरण कराने का पता चला है।

धर्मांतरण का गेमिंग ऐप: पाकिस्तान से जुड़े गैंग के तार, महाराष्ट्र में 400 को बनाया मुसलमान
Sneha Baluniवरिष्ठ संवाददाता,गाजियाबादWed, 07 Jun 2023 07:47 AM
ऐप पर पढ़ें

गेमिंग ऐप के जरिए धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह के तार पाकिस्तान से जुड़ने के संकेत मिलने लगे हैं। पुलिस ने मामले की समीक्षा के बाद बताया कि किशोरों को धार्मिक रूप से कट्टर बनाने के लिए जाकिर नाइक और पाकिस्तानी धर्मगुरु तारिक जमील की तकरीर सुनवाई जाती थी। गिरोह का सरगना बद्दो उर्फ खान शाहनवाज मकसूद नाबालिगों के ग्रुप में पाकिस्तानी चैनल यूथ क्लब के वीडियो को डालकर इसे देखने के लिए मजबूर करता था। 

डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि फरीदाबाद के छात्र से पूछताछ में पता चला है कि बद्दो ने उसका भी धर्मांतरण कराने का प्रयास किया था। उसने गाजियाबाद के छात्र की भी मदद ली थी, लेकिन मां के विरोध करने पर वह कामयाब नहीं हो सका। छात्र ने उसके मोबाइल फोन में बद्दो द्वारा शेयर किए गए वीडियो पुलिस को दिखाए। छात्र ने बताया कि बद्दो ग्रुप में तारिक जमील और जाकिर नाइक के वीडियो भी शेयर करता था। 

चार राज्यों में धर्मांतरण का पता चला 

अब तक की जांच में गिरोह द्वारा चार राज्यों में धर्मांतरण कराने का पता चला है। यूपी के अलावा पंजाब और हरियाणा में नाबालिगों का धर्म परिवर्तन कराने की बात सामने आई थी, लेकिन अब महाराष्ट्र में इसकी सूचना मिली है।

महाराष्ट्र से भी सूचना मिली

गाजियाबाद पुलिस के पास अब अन्य प्रदेशों से भी धर्मांतरण के इनपुट मिलने शुरू हो गए हैं। महाराष्ट्र के एक व्यक्ति ने कमिश्नरेट के एक अधिकारी को फोन कर अपने यहां बद्दो द्वारा करीब 400 लोगों के धर्म परिवर्तन करवाने की सूचना दी। अनजान कॉलर ने बताया कि उसने टीवी पर गिरोह के खुलासे की खबर देखी तो इंटरनेट से गाजियाबाद पुलिस के अधिकारियों का नंबर खोजकर फोन किया। जांच एजेंसियां इसकी भी जांच में जुट गई हैं और गाजियाबाद की घटना से कड़ियां जोड़ने की कोशिश की जा रही है।

कई एजेंसियां सक्रिय

गेमिंग ऐप के जरिये धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद गाजियाबाद पुलिस के साथ-साथ देश की अन्य एजेंसियां भी सकते में हैं। सूत्र बताते हैं कि इस मामले में आईबी, एनआईए और एटीएस सक्रिय हो गई है। पुलिस और जांच एजेंसियां बद्दो का पाकिस्तानी कनेक्शन खंगालने में जुटी हैं। इसके अलावा बद्दो को फंडिंग का एंगल भी जांचा जा रहा है।

ठाणे के मुम्ब्रा इलाके में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण

कॉलर ने पुलिस अधिकारी को बताया कि खान शाहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो ठाणे के मुम्ब्रा थानाक्षेत्र का रहने वाला है। उसने अपने इलाके में बड़ी संख्या में लोगों का धर्म परिवर्तन कराया है। कॉलर ने बताया कि उसके पास मुम्ब्रा इलाके की ही एक महिला व अन्य लोगों का भी फोन आया था। महिला ने बद्दों द्वारा अपने पति, परिजनों और अन्य लोगों का धर्म परिवर्तन कराने की बात कही थी।

सिखाए जाते हैं दूसरे धर्म के तौर तरीके 

फरीदाबाद निवासी छात्र ने पुलिस को बताया कि बद्दो ने डिस्कार्ड ऐप पर शेमलैस नाम का ग्रुप बनाया हुआ था। उसके अलावा तमाम नाबालिग ग्रुप में जुड़े थे। इस ग्रुप पर नाबालिगों को दूसरे धर्म के तौर-तरीके तथा धार्मिक गतिविधियां बताई जाती थीं। इसके अलावा धर्म विशेष को अन्य धर्मों के मुकाबले बेहतर बताते हुए ब्रेनवॉश किया जाता था। छात्र ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह गैंग के बहकावे में आ गया था। डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि छात्र से मिली जानकारी को केस की विवेचना का हिस्सा बनाया जाएगा। छात्र से पूछताछ में धर्मांतरण कराने वाले गैंग के खिलाफ ठोस सबूत हाथ लगे हैं। छात्र ने तारिक जमील व जाकिर नाइक की वीडियो दिखाई हैं।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े