SC ने मारा तमाचा, AAP हमेशा बोलती है झूठ; SC के 'एल्डरमैन' वाले फैसले का कांग्रेस ने किया स्वागत
सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी मे एल्डरमैन नियुक्त करने के एलजी के आदेश को सही करार दिया है। जिसके बाद आप ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। वहीं कांग्रेस और बीजेपी ने इसका स्वागत किया है।
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने सोमवार को कहा कि पार्टी दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में '10 एल्डरमैन' नामित करने के उपराज्यपाल के अधिकार को बरकरार रखने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से 'सम्मानपूर्वक असहमति' व्यक्त करती है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस पी एस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की पीठ ने दिल्ली सरकार की उस दलील को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि उपराज्यपाल एमसीडी में ‘एल्डरमैन’ नामित करने के संबंध में मंत्री परिषद की सलाह मानने के लिए बाध्य हैं।
कोर्ट के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंह ने कहा, 'यह भारत के लोकतंत्र के लिए बड़ा झटका है। निर्वाचित सरकार की अनदेखी कर, आप उपराज्यपाल को सभी शक्तियां दे रहे हैं, ताकि एलजी दिल्ली की सरकार चला सकें। यह लोकतंत्र और भारत के संविधान के लिए अच्छा नहीं है। हम उच्चतम न्यायालय के फैसले से सम्मानपूर्वक असहमति जताते हैं।' उन्होंने कहा कि यह फैसला 'दुर्भाग्यपूर्ण' और 'लोकतंत्र की भावना के खिलाफ' है।
इस बीच कांग्रेस के संदीप दीक्षित ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कानून देखा है और एल्डरमैन नियुक्त करने का अधिकार एलजी के पास है। उन्होंने यह भी कहा कि (आप) का हमेशा उपराज्यपाल (एलजी) से झगड़ा रहा है और उन्हें 10 एल्डरमैन के नाम भेजने से पहले कानून पढ़ना चाहिए था।
इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने कोर्ट के फैसले पर कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने कानून को देखा और यह स्पष्ट कर दिया गया कि एल्डरमैन की नियुक्ति का अधिकार एलजी के पास है। आपने हमेशा एलजी से लड़ाई की है, आपको एल्डरमैन के नाम भेजने के बाद ही कानून पढ़ना चाहिए। इससे केवल यही पता चलता है कि या तो आप अनपढ़ हैं या फिर झूठ बोल रहे हैं। यह स्पष्ट है कि आप झूठ बोल रहे हैं और कानूनी व्यवस्था के साथ खेल खेल रहे हैं।'
उन्होंने यह भी कहा कि यह फैसला आप पार्टी को सुप्रीम कोर्ट से लगा तमाचा है। दीक्षित ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले से आप पार्टी को तमाचा मारा है। मुझे आश्चर्य है कि अगर उन्होंने इस पर झूठ बोला होता, तो कितनी बार झूठ बोला होता। हर बार जब वे झूठ बोलते हैं, वे कोर्ट जाते हैं और उनकी बातें झूठ साबित होती हैं। दुख की बात है कि पार्टी एक आंदोलन से निकली है और मेरी राय में, यह दिल्ली और देश के लिए दुर्भाग्य है।' कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर आप फैसले से खुश नहीं थे, तो आप कोर्ट क्यों गए थे।'
बीजेपी ने किया फैसले का स्वागत
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में ‘एल्डरमैन’ नामित करने का अधिकार उपराज्यपाल के पास बरकरार रखने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का सोमवार को स्वागत किया और कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने उपराज्यपाल के हर काम पर सवाल उठाने की आदत बना ली है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उपराज्यपाल एमसीडी में ‘एल्डरमैन’ नामित करने के अधिकार का इस्तेमाल दशकों से कर रहे हैं।
सचदेवा ने कहा, 'आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल द्वारा किए गए हर काम पर सवाल उठाने की आदत बना ली है। हम उच्चतम न्यायालय के फैसले पर ‘आप’ सांसद संजय सिंह की प्रतिक्रिया की कड़ी निंदा करते हैं, जो उनकी पार्टी की अराजक सोच को दर्शाती है।' सिंह ने इस फैसले को 'दुर्भाग्यपूर्ण' और लोकतंत्र के खिलाफ बताया है। बता दें कि एमसीडी में 250 निर्वाचित और 10 नामित सदस्य हैं।