ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRRFID टैग के बिना दिल्ली में 1 जुलाई से व्यावसायिक वाहनों की एंट्री होगी बंद

RFID टैग के बिना दिल्ली में 1 जुलाई से व्यावसायिक वाहनों की एंट्री होगी बंद

दिल्ली में 1 जुलाई से बगैर आरएफआईडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) टैग वाले व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा। सुप्रीम कोर्ट और पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड की सख्ती के बाद दक्षिणी निगम ने यह...

toll
1/ 2toll
आरएफआईडी टैग
2/ 2आरएफआईडी टैग
नई दिल्ली | वरिष्ठ संवाददाताSat, 29 Jun 2019 04:09 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में 1 जुलाई से बगैर आरएफआईडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) टैग वाले व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा। सुप्रीम कोर्ट और पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड की सख्ती के बाद दक्षिणी निगम ने यह फैसला लिया है। 

दिल्ली-NCR में वाहन पंजीकरण शुल्क होगा एक समान, देखें प्रस्तावित दरें

इस संबंध में निगम ने शुक्रवार को सार्वजनिक सूचना जारी की। दो चरणों में यह व्यवस्था लागू होगी। आरएफआईडी टैग को लेकर दक्षिणी निगम कई डेडलाइन पार कर चुका है। दिल्ली के सभी प्रवेश द्वारों पर मैनुअल टोल की व्यवस्था के चलते अक्सर जाम लगा रहता था। सुप्रीम कोर्ट की कमेटी- एनवायरनमेंट पॉल्यूशन कंट्रोल अथॉरिटी (ईपीसीए) ने जाम खत्म करने के लिए कहा था। इसलिए निगम इन सभी टोलवाली जगहों पर आरएफआईडी टैग लगा रहा है। अभी तक आठ टोल प्वाइंट पर ही इसका कार्य पूरा किया गया है। निगम अधिकारियों के मुताबिक, टैग के लिए रजिस्ट्रेशन को आरसी की कॉपी देनी होगी।

अब तक 50 हजार वाहनों का पंजीकरण

दक्षिणी निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 50 हजार वाहनों पर आरएफआईडी टैग लगाए जा चुके हैं। अधिकारी का दावा है कि निर्धारित सभी 12 टोल प्वाइंट पर पिछले कई महीनों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लेकिन, 50 हजार वाहनों के रजिस्ट्रशन ही अभी तक हुए हैं। 

पहले चरण में इन जगहों पर व्यवस्था लागू होगी

आया नगर, टिकरी, कापसहेड़ा, शाहदरा मेन, शाहदरा फ्लाईओवर, डीएनडी फ्लाईओवर, रजोकरी, कुंडली

दूसरे चरण में ये चार जगह शामिल

बदरपुर-फरीदाबाद मेन

बदरपुर-फरीदाबाद फ्लाईओवर

गाजीपुर मेन 

गाजीपुर ओल्ड

जुर्माने का नियम

 

जीएसटी अधिनियम की धारा-129 के तहत माल और वाहन का अधिग्रहण व धारा-130 के तहत माल व वाहन की जब्ती हो सकती है।

...तो पकड़े जाएंगे 

वाहन में आरएफआईडी टैग लग जाने के बाद उसी ट्रक और उसी ई-वे बिल से माल दोबारा नहीं आएगा। ऐसा होने पर ट्रक और ई-वे बिल का मिलान हो जाएगा और वाहन पकड़ा जाएगा। 

200 रुपये है शुल्क

आरएफआईडी टैग की कीमत 200 रुपये है। एक बार स्क्रीन पर लगने के बाद यह निकलेगा भी नहीं। यह सिस्टम पूरे देश में चलेगा। 

जैविक कचरे की अनदेखी करने पर दिल्ली के ये 12 अस्पताल होंगे बंद

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें