ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली एयरपोर्ट से पकड़े गए कोलंबियाई नागरिक के पेट से निकले कोकीन के कैप्सूल

दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़े गए कोलंबियाई नागरिक के पेट से निकले कोकीन के कैप्सूल

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 43 के साल एक कोलंबियाई नागरिक को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार कर उसके पास से 900 ग्राम कोकीन बरामद की है।  एनसीबी को इस...

दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़े गए कोलंबियाई नागरिक के पेट से निकले कोकीन के कैप्सूल
नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टीमFri, 29 Jun 2018 12:41 PM
ऐप पर पढ़ें

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 43 के साल एक कोलंबियाई नागरिक को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार कर उसके पास से 900 ग्राम कोकीन बरामद की है। 

एनसीबी को इस संबंध में गुप्त जानकारी मिली थी जिसके आधार पर 22 जून को इसे दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया और एनसीबी को सौंप दिया गया। 

इस पर शक जताया गया था कि यह कोलंबियाई नागरिक अपने शरीर में कोकिन के कैप्सूल को छिपाकर लाया है। इसकी पुष्टि करने के लिए आरोपी को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जब आरोपी का एक्स-रे करवाया गया तो उसके पेट में कप्सूल होने की पुष्टि होने के बाद डॉक्टरों ने आरोपी के शरीर से 66 कैप्सूल बरामद कर लिए। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। पूछताछ में पता चला की ये ब्राजील से कोकीन ला रहा था और चेन्नई में इसकी डिलीवरी करनी थी।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें