Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़cm pushkar singh dhami says rescue on kedarnath trek route concludes over 15000 evacuated to safety

केदारनाथ में रेस्क्यू पूरा, बचाए गए 15 हजार से अधिक लोग, CM धामी का यात्रा बहाल करने पर जोर

बारिश से तबाह हुए केदारनाथ ट्रैक मार्ग पर बचाव अभियान संपन्न हो गया है। यह ऑपरेशन सात दिनों तक चला। इसमें फंसे तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों समेत 15 हजार से अधिक लोगों को बचाया गया है।

केदारनाथ में रेस्क्यू पूरा, बचाए गए 15 हजार से अधिक लोग, CM धामी का यात्रा बहाल करने पर जोर
Krishna Bihari Singh पीटीआई-वार्ता, देहरादूनTue, 6 Aug 2024 05:37 PM
हमें फॉलो करें

बारिश से तबाह हुए केदारनाथ ट्रैक मार्ग पर बचाव अभियान संपन्न हो गया है। सात दिनों तक चले इस अभियान के दौरान फंसे तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों समेत 15 हजार से अधिक लोगों को बचाया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मेगा रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और आपदा प्रबंधन विभाग समेत सभी एजेंसियों और स्थानीय लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने केंद्र सरकार के सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया। सीएम ने खासकर वायुसेना के चिनूक एमआई17 हेलीकॉप्टर भेजने के लिए पीएम मोदी का आभार माना। 

मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा मार्ग से जुड़े सभी विभागों की समीक्षा करते हुए भारी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों को यात्रा शुरू करने के लिए उनके स्तर से किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी ली। सीएम ने निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त मार्गों, पेयजल और विद्युत लाइनों को जल्द बहाल किया जाए। सीएम ने केदारनाथ धाम पैदल यात्रा को जल्द शुरू किए जाने और हेलीसेवा को बुधवार से ही शुरू करने के निर्देश दिए। 

सीएम धामी ने यह भी कहा कि हेलीसेवा के जरिए दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किराए में 25 फीसदी की छूट दी जाएगी। इसका खर्च राज्य सरकार की ओर से किया जाएगा। सीएम ने यात्रा शुरू करने के लिए किए जाने वाले कार्यों में भी स्थानीय लोगों से सुझाव और सहयोग की अपील की। धामी ने प्रभावितों की समस्याओं के समाधान का भी भरोसा दिया। सीएम ने रेस्क्यू अभियान में कंधे से कंधा मिलाकर मदद करने के लिए स्थानीय लोगों का भी आभार व्यक्त किया। सीएम ने केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि केंद्र ने चिनूक और एमआई हैलीकॉप्टर समेत हर संभव मदद की।

बता दें कि धामी ने हफ्ते भर चले अभियान के दौरान दो बार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। सीएम ने कहा कि अब पूरा ध्यान क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे की मरम्मत करके जल्द से जल्द सड़क मार्ग से यात्रा को फिर से शुरू करने पर है। बता दें कि 31 जुलाई को भारी बारिश के कारण केदारनाथ ट्रेक मार्ग पर कई भूस्खलन हुए, जिससे केदारनाथ, गौरीकुंड, लिनचोली और भीमबली में हजारों तीर्थयात्री फंस गए। इसके कारण एक दिन बाद यात्रा स्थगित कर दी गई। अब  मंदिर तक ट्रेक मार्ग ठीक किए जाने तक यात्रा स्थगित रहेगी। हालांकि, हेलीकॉप्टर सेवाएं बुधवार को फिर से शुरू हो जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें