रंगे हाथ पकड़ा गया ED अधिकारी, ज्वेलर से 20 लाख की घूस लेते CBI ने किया अरेस्ट
सीबीआई ने प्रवर्तन निदेशालय के एक सहायक निदेशक को मुंबई के एक ज्वेलर से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
दिल्ली में आज केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक सहायक निदेशक (असिस्टेंट डायरेक्टर) को मुंबई के एक ज्वेलर से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। सीबीआई के अनुसार, ईडी ने 3 और 4 अगस्त को ज्वेलर के परिसरों पर छापेमारी की थी, जिसके बाद सहायक निदेशक संदीप सिंह यादव ने ज्वेलर के बेटे को 25 लाख रुपये का भुगतान नहीं करने पर गिरफ्तार करने की कथित तौर पर धमकी दी थी।
सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि बातचीत के दौरान ईडी अधिकारी ने रकम घटाकर 20 लाख रुपये कर दी। उन्होंने बताया कि संदीप यादव, जो केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अधिकारी हैं, को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है।
बेटे को बचाने के लिए मांगी घूस
ईडी अधिकारी ने एजेंसी द्वारा दर्ज केस में ज्वेलर के बेटे को राहत देने के लिए उससे पहले 25 लाख की रिश्वत मांगी। हालांकि बाद में बातचीत के बाद 20 लाख रुपए पर सहमति बनी। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ईडी अधिकारी को दिल्ली के पॉश इलाके लाजपत नगर से गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई को ईडी के एक अधिकारी द्वारा घूस मांगे जाने को लेकर शिकायत मिली। जिसके आधार पर केंद्रीय एजेंसी ने जाल बिछाया और अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
बताया जा रहा है कि सीबीआई ईडी अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में है। बता दें कि इससे पहले अगस्त 2023 में सीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के बिजनेसमैन अमन ढल्ल को बचाने के लिए 5 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में ईडी के एक असिस्टेंट डायरेक्टर सहित छह अन्य अधिकारियों को गिरफ्तार किया था।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।