ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCRFree Bus Travel : बस यात्रियों के लिए राहत की खबर, मुफ्त सफर के लिए यहां बनवा सकेंगे हैप्पी कार्ड

Free Bus Travel : बस यात्रियों के लिए राहत की खबर, मुफ्त सफर के लिए यहां बनवा सकेंगे हैप्पी कार्ड

हैप्पी कार्ड को लेकर गुरुग्राम में अभी तक 4404 लोगों ने आवेदन किया है। इसमें से 4044 लोगों को रोडवेज की तरफ से हैप्पी कार्ड जारी किया जा चुका है। रोडवेज की तरफ से इसके लिए अलग से टीम का गठन किया है।

Free Bus Travel : बस यात्रियों के लिए राहत की खबर, मुफ्त सफर के लिए यहां बनवा सकेंगे हैप्पी कार्ड
Praveen Sharmaगुरुग्राम। हिन्दुस्तान Thu, 08 Aug 2024 12:02 PM
ऐप पर पढ़ें

बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। परिवहन विभाग की तरफ से जारी किए जाने वाले हैप्पी कार्ड अब यात्री गुरुग्राम के सोहना, पटौदी और फर्रुखनगर में भी बनवा सकेंगे। इसको लेकर रोडवेज बस स्टैंड पर हैप्पी कार्ड बनाने वाले कर्मचारियों को नियुक्त कर दिया गया है। यह अधिकारी लोगों से आवेदन लेंगे और वहीं से ही लोग अपना हैप्पी कार्ड ले सकेंगे। 

हरियाणा रोडवेज की इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को काफी राहत मिली है। हरियाणा हैप्पी कार्ड परियोजना पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा सात मार्च 2024 में शुरू की गई थी। सुविधा का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को हरियाणा रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए ई-टिकटिंग प्रणाली से जुड़ा एक स्मार्ट कार्ड जारी किया जाता है। कार्ड के माध्यम से लाभार्थियों को प्रतिवर्ष एक हजार किलोमीटर मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। इसको लेकर लाभर्थी को रोडवेज विभाग में इसके लिए आवेदन करना पड़ता है। हैप्पी कार्ड का लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके इसको लेकर रोडवेज द्वारा उपमंडल स्तर के बस स्टैंडों पर टीमों को बैठा दिया गया है।

फोटो आईडी के साथ होगा मान्य : रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि आजकल रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्री अपने हैप्पी कार्ड को एक दूसरे से अदला-बदली करके बसों में यात्रा कर रहे हैं। इस पर रोक लगाने के लिए अब यात्रियों को रोडवेज बसों में यात्रा करते समय हैप्पी कार्ड के अलावा फोटो सहित आईडी भी अपने साथ ही रखनी होगी। आईडी को लेकर भी यात्रियों और परिचालकों में झगड़ा होता है।  

4404 लोगों ने किया आवेदन

गुरुग्राम जिले में हैप्पी कार्ड को लेकर अभी तक 4404 लोगों ने आवेदन किया है। इसमें से 4044 लोगों को रोडवेज की तरफ से हैप्पी कार्ड जारी किया जा चुका है। रोडवेज की तरफ से हैप्पी कार्ड बनाने को लेकर अलग से टीम का गठन किया हुआ है। अब लाभर्थी रोडवेज बस अड्डे सहित सोहना, पटौदी और फर्रुखनगर बस स्टैंड से भी अपना हैप्पी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए लोगों को पहले आवेदन करना होगा। इसके बाद दस्तावेजों की जांच होगी। पात्र लाभार्थी मिलने पर ही कार्ड जारी किया जाएगा।

गुरुग्राम रोडवेज डिपो महाप्रबंधक प्रदीप कुमार ने कहा, ''हैप्पी कार्ड लाभर्थियों की सुविधा के लिए सोहना, फर्रुखनगर और पटौदी सभी जगहों पर बनाए जा रहे हैं। लाभर्थी यहां आवेदन करके उसी जगह से अपना हैप्पी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। अभी तक 4404 लोगों ने आवेदन किया है इसमें से 4044 को जारी किया जा चुका है।''