NCR में बड़ा बुलडोजर ऐक्शन, गुरुग्राम से गाजियाबाद तक खूब हुई तोड़फोड़; अवैध कॉलोनी और कई निर्माण ढहाए
Bulldozers Action in NCR : एनसीआर के शहरों में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर एक्शन लगातार जारी है। शुक्रवार को भी गुरुग्राम से लेकर गाजियाबाद बुलडोजर एक बार फिर खूब गरजे।
एनसीआर के शहरों में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर एक्शन लगातार जारी है। शुक्रवार को भी गुरुग्राम से लेकर गाजियाबाद और नोएडा से फरीदाबाद तक बुलडोजर एक बार फिर खूब गरजे। इस दौरान अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनियों को ढहा दिया गया।
सरस्वती कुंज में 8 मकान सील और 3 पर बुलडोजर चलाया
गुरुग्राम नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने शुक्रवार को गोल्फ कोर्स रोड स्थित सरस्वती कुंज कॉलोनी में सीलिंग और तोड़फोड़ अभियान चलाया। इस दौरान आठ मकानों को सील किया, जबकि तीन निर्माणाधीन मकानों को मलबे में तब्दील किया गया। इस दौरान किसी भी तरह के विरोध से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के डीटीपीई आरएस बाठ इस अभियान में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद रहे। सरस्वती कुंज कॉलोनी पर विवाद है और यह मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में विचाराधीन है। हरियाणा सरकार ने इस कॉलोनी में किसी भी नए निर्माण पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके बावजूद इस कॉलोनी में आठ मकान बनकर तैयार हो गए, जबकि तीन मकानों पर निर्माण कार्य चल रहा था।
15 दिन पहले नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई मनीष यादव ने इन निर्माणाधीन मकान के मालिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर रिस्टोरेशन ऑर्डर जारी कर दिया। शुक्रवार सुबह डीटीपीई मनीष यादव के नेतृत्व में तोड़फोड़ दस्ता बुलडोजर लेकर इस कॉलोनी में पहुंच गया। तीन निर्माणाधीन मकानों को मलबे में मिला दिया।
पुलिस बल नहीं मिलने से 3 मुख्य सड़कों पर तोड़फोड़ टली
वहीं, गुरुग्राम में शुक्रवार को नए गुरुग्राम की तीन मुख्य सड़कों पर तोड़फोड़ की हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की योजना पुलिस बल नहीं मिलने की वजह से स्थगित हो गई। एचएसवीपी ने सेक्टर-89/90, 82/85, 85/86 की मुख्य सड़क पर अवैध निर्माण को तोड़ना था। इन निर्माण के कारण सड़क निर्माण में दिक्कत आ रही है। एचएसवीपी के उपमंडल अभियंता अजमेर सिंह ने बताया कि इस जमीन का अधिग्रहण एचएसवीपी की तरफ से किया जा चुका है। जमीन और निर्माण की एवज में मुआवजा राशि दी जा चुकी है।
धार्मिक स्थल तोड़ने पर विरोध
गुरुग्राम सेक्टर-22 में हरित क्षेत्र में बिना मंजूरी बनाए गए धार्मिक स्थल को तोड़ने गए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के तोड़फोड़ दस्ते को गांव मौलाहेड़ा के निवासियों के विरोध का सामना करना पड़ा। मौके पर 60 से 70 ग्रामीण इकट्ठा हो गए। विरोध के बाद एचएसवीपी के तोड़फोड़ दस्ते ने इस धार्मिक स्थल को हटाने के लिए ग्रामीणों को 15 दिन की मोहलत दी। इस समयावधि में यदि धार्मिक स्थल को नहीं हटाया जाता है तो तोड़ने की चेतावनी दी। इस दौरान एचएसवीपी के डीटीपी नरेंद्र कुमार ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में मौके पर मौजूद रहे।
इस धार्मिक स्थल के खिलाफ गांव मौलाहेड़ा के एक व्यक्ति ने सीएम विंडो पर याचिका दायर की हुई है। इसको लेकर एचएसवीपी ने इस धार्मिक स्थल को हटाने की योजना बनाई थी। उपमंडल अभियंता अजमेर सिंह के आदेश पर कनिष्ठ अभियंता प्रवीण और राजू दोपहर एक बजे मौके पर जेसीबी लेकर पहुंच गए। करीब 25 पुलिस कर्मी तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद रहे। सूचना मिलने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। उन्होंने इस तोड़फोड़ का विरोध शुरू कर दिया।
दो अवैध कॉलोनियों और 3 दुकानों पर चले बुलडोजर
गाजियाबाद के नूरनगर में दो अवैध कॉलोनियों में चल रहे निर्माण पर जीडीए टीम ने बुलडोजर चलाया। साथ ही तीन अवैध दुकानें भी तोड़ दीं। इस दौरान पुलिस बल मौजूद रहा, जिन्होंने विरोध कर रहे लोगों को पीछे हटा दिया। प्रवर्तन जोन एक प्रभारी कनिका कौशिक के नेतृत्व में टीम नूरनगर गांव पहुंची, जहां टीम ने खसरा संख्या 225 में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया। यहां की बाउंड्रीवाल पूरी तरह तोड़ दी। इसके बाद टीम हम तुम रोड पहुंची, जहां पिंटू त्यागी अवैध कॉलोनी बसाने के साथ ही अवैध निर्माण होता मिला। यहां निर्माणाधीन भवन, सड़कों, बिजली के खंभों पर बुलडोजर चला दिया। यहीं अमरीश कुमार द्वारा अवैध रूप से निर्माण की जा रही तीन दुकानों को भी तोड़ दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध किया, लेकिन एक न चली।
नोएडा के सदरपुर में 15 करोड़ की सरकारी जमीन मुक्त कराई
नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को सेक्टर-44 सदरपुर में सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। यहां करीब तीन हजार वर्ग मीटर जमीन कब्जा मुक्त कराई गई, जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है।नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सदरपुर में सरकारी जमीन पर चारदीवारी कर कब्जा किया जा रहा था। शिकायत मिलने पर सुबह वर्क सर्किल-3 की टीम ने मौके पर पहुंचकर कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। सुबह-सुबह कार्रवाई किए जाने से अधिकांश लोग इससे अनजान रहे। ऐसे में लोगों को इकट्ठा होकर विरोध करने का मौका नहीं मिला। अधिकारियों ने बताया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
बल्लभगढ़ के बाजार और हाईवे से अवैध कब्जे हटाए
फरीदाबाद नगर निगम बल्लभगढ़ जोन के तोड़फोड़ दस्ते ने शुक्रवार से शहर में जगह-जगह अतिक्रमण हटाने के अभियान की शुरुआत की। शुक्रवार को निगम के दस्ते ने चार घंटे में यातायात पुलिस के साथ मिलकर दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे सहित आदर्श सब्जी मंडी के आसपास होने वाले अतिक्रमण को जेसीबी से पूरी तरह साफ कर दिया। इस दौरान दुकानों के बाहर रखे सामान को ट्रैक्टर में भरा गया।
अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत संयुक्त आयुक्त बल्लभगढ़ जोन करण सिंह के आदेशानुसार की गई। शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ दस्ते का नेतृत्व एसडीओ विनोद कुमार कर रहे थे। इस दौरान जेई करण सिंह रावत सहित निगम के अन्य कर्मचारी सुबह करीब 11 बजे सबसे पहले मेट्रो स्टेशन के आसपास पहुंचा। जहां उन्होंने पहले रेहड़ी वालों को खदेड़ते हुए अतिक्रमण हटाया।
इसके बाद दस्ते ने बस अड्डे से लेकर सोहन ओवरब्रिज तक दर्जनों अतिक्रमण को पूरी तरह साफ कर दिया। इस दौरान दस्ते ने अवैध रूप से रखे खोखों को पूरी तरह तोड़ दिया और दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से लगाए गए बोर्ड भी पूरी तरह हटा दिए।
एसडीओ विनोद कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी कि वह निगम की जमीन पर होने वाले अतिक्रमण को स्वयं हटा लें अन्यथा उनका सामान जब्त किया जाएगा। इतना ही नहीं भारी भरकम चालान भी किया जाएगा।
जारी रहेगा अभियान : संयुक्त आयुक्त बल्लभगढ़ जोन, करण सिंह ने बताया कि बल्लभगढ़ के मोहना रोड और तिगांव रोड सहित मुख्य बाजार में दुकानदारों को काफी अतिक्रमण किया हुआ है। इस कारण जहां अक्सर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। अनेक बार दुकानदारों को समझा दिया कि वह अतिक्रमण नहीं करें लेकिन वह और ज्यादा अतिक्रमण कर रहे हैं। अब निगम प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओं अभियान शुरू कर दिया है। इसमें अतिक्रमण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने भी दुकानदारों को चेतावनी दी कि वह अपने अतिक्रमण को स्वयं हटा लें अन्यथा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सरकारी अस्पताल के बाहर लोगों ने विरोध किया
अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने नेशनल हाईवे स्थित सरकारी अस्पताल के बाहर से अतिक्रमण को जेसीबी से साफ किया। हालांकि इस दौरान लोगों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस के सामने किसी की एक नहीं चली। इसी प्रकार दस्ते ने इसके बाद 100 फुट रोड मोड़ से होते हुए आदर्श सब्जी मंडी के बाहर से पुलिस चौकी तक अतिक्रमण को पूरी तरह साफ कर दिया।
बाजार में रेहड़ी और पटरी वालों का कब्जा
बल्लभगढ़ शहर के मुख्य बाजार में रेहडी और पटरी वालों का कब्जा सबसे अधिक है। वहीं, दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों के आगे बेतरतीब ढंग से सामान लगाया हुआ है। इस कारण बाजार में अक्सर जाम लगा रहता है। इससे यहां खरीदारी करने आने वालों को काफी परेशानी होती है।
शहर की प्रमुख सड़कों पर अतिक्रमण
बल्लभगढ़ शहर की प्रमुख सड़क मोहना रोड और तिगांव रोड पर भी दुकानदारों ने अतिक्रमण किया हुआ है। जिसे लेकर दोनों रोड पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। मोहना रोड पर गुप्ता होटल चौक के पास दुकानदारों का अधिक्रमण बहुत ज्यादा है। इसके अलावा ऊंचा गांव के पास भी रेहड़ी वालों का अतिक्रमण बहुत ज्यादा है।