दिल्ली में बड़ा हादसा, देखते-देखते ढह गई बिल्डिंग; VIDEO
दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां के महेंद्रू इनक्लेव में एक बिल्डिंग के ढहने से कुछ लोगों को दबे होने की आशंका है। दिल्ली अग्निशमन विभाग ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया है।
दिल्ली में भारी बारिश के बीच बड़ा हादसा सामने आया है। यहां के मॉडल टाउन इलाके में एक बिल्डिंग ढह गई। बिल्डिंग में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। दिल्ली फायर विभाग ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है। यह घटना मॉडल टाउन के महेंद्रू इनक्लेव में हुई है। हादसे के बाद मलबे में फंसे तीन लोगों को बार निकाला गया है। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है।
हादसे के बाद बिल्डिंग के आसपास का नजारा काफी डरावना है। हादसा स्थल पर ईंटें और अवशेष चारों तरफ बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान दिल्ली फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची हुई है। वहां बुलडोजर द्वारा मलबे को हटाया जा रहा है और कोशिश की जा रही है कि फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए।
मामला उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके की है। रविवार दोपहर के करीब 3 बजे मरम्मत के काम के दौरान बिल्डिंग ढह गई। इस दौरान जब बिल्डिंग ढहने की सूचना मिली तो दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव काम में लग गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक तीन लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है। मलबे से निकालने के बाद तीनों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। इसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
महेंद्रू इंक्लेव में करीब चार सौ गज की जर्जर इमारत को तोड़ने का काम चल रहा था। इसी दौरान कुछ मजदूर काम कर रहे थे और दोपहर में इमारत ढह गई। इस हादसे में तीन मजदूरों को निकाला गया है जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल दमकल एवं एनडीआरएफ की टीम मलबा हटाने के काम में जुटीं हैं। डीसीपी जितेंद्र मीना का कहना है कि अब किसी के दबे होने की संभावना नहीं हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।