ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRगाजियाबाद : अवैध बिल्डिंग तोड़ने का बिल्डर और लोगों ने जताया विरोध, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

गाजियाबाद : अवैध बिल्डिंग तोड़ने का बिल्डर और लोगों ने जताया विरोध, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

अवैध निर्माण ध्वस्त करने की कार्रवाई में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जीडीए को इस कार्रवाई के लिए पुलिस बल की मदद लेनी पड़ रही...

आकाश नगर में एक अवैध बिल्डिंग को गिराने पहुंची जेसीबी
1/ 4आकाश नगर में एक अवैध बिल्डिंग को गिराने पहुंची जेसीबी
बिल्डिंग को गिराने का विरोध करते लोग
2/ 4बिल्डिंग को गिराने का विरोध करते लोग
हालात को संभालने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस
3/ 4हालात को संभालने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस
हालात को संभालने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस
4/ 4हालात को संभालने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस
गाजियाबाद । हिन्दुस्तान टीमThu, 02 Aug 2018 12:50 PM
ऐप पर पढ़ें

अवैध निर्माण ध्वस्त करने की कार्रवाई में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जीडीए को इस कार्रवाई के लिए पुलिस बल की मदद लेनी पड़ रही है। 

इसी क्रम में जीडीए की टीम गुरुवार सुबह आकाश नगर में एक अवैध बिल्डिंग को गिराने पहुंची। जैसे ही जेसीबी ने भवन को तोड़ना शुरू किया आकाश नगर में काम कर रहे करीब तीन दर्जन बिल्डर और आसपास के लोगों ने जीडीए की इस कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। लोग जेसीबी के आगे खड़े हो गए और महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया। 

हालात को संभालते हुए मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाया कि उनकी सुरक्षा के लिए ही अवैध भवन तोड़े जा रहे हैं। इसके बाद कहीं जाकर लोग शांत हुए और जीडीए की कार्रवाई फिर से शुरू हुई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें